एमसीबी 2 में अनुराधा के बदले ऐसे हुई प्रीति की एंट्री
आचार संहिता ने किसी का बिगाड़ा खेल तो किसी का बनायाया
सिने 36. एमसीबी 2 ने कई मामलों में कीर्तिमान रचा है। फिल्म को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। इंडस्ट्री को जहां दीपक जैसा स्टार मिल गया, वहीं मन की शानदार वापसी हुई है। इधर दीक्षा जायसवाल की टीआरपी बढ़ गई है। अब आज जिस मुद्दे पर बात करनी है उस पर आते हैं फिल्म में जिस अभिनेत्री ने सुधा की मां का रोल किया है वह प्रीति डुमरे हैं। जिसे आप मनु नायक निर्देशित मयारू भौजी में भी देख चुके हैं।
इस किरदार में पहले नृत्यांगना और अभिनेत्री अनुराधा दुबे को लिया जाना था। अनुराधा ने बातचीत में बताया, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चल की डेट जारी हो चुकी थी। सरकारी नौकरी के चलते आचार संहिता के चलते बार बार राजधानी से बाहर जाना मुमकिन नहीं था। मेरी मजबूरी हो गई कि फिल्म न करूं। मुझे हमेशा मलाल रहेगा कि ऐतिहासिक फिल्म एमसीबी 2 का हिस्सा नहीं बन पाई।
ज्यादातर कलाकार नजर आए
उल्लेखनीय है कि फिल्म में जैन ने ज्यादा से ज्यादा चेहरे को मौका दिया है। फिल्म की तासीर यह थी कि आर्टिस्ट काम करने के लिए स्वस्फूर्त इच्छा जता रहे थे। जैसे ही जैन ने फिल्म अनाउंस की, रोज आठ से दस आर्टिस्ट उनसे संपर्क कर रहे थे।