Film GossipsReview & information

अवतार-3 से टकराकर कहीं चूर-चूर न हो जाए ये छत्तीसगढ़ी फिल्में

आने वाले 4 महीने में दर्शकों के लिए 10 फिल्में तैयार

रायपुर. इस साल 19 छत्तीसगढ़ी फिल्में पर्दे पर आईं लेकिन इनमें 2 ही ने सफलता का स्वाद चखा। अनुज शर्मा स्टारर सुहाग ने किसी तरह हिट का तमगा हासिल किया तो सतीश जैन निर्देशित एमसीबी 3 ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के परखच्चे उड़ा दिए। अब बचे 4 महीनों में जिन फिल्मों की तारीख तय हो चुकी है उनके बारे में बताने जा रहे हैं। फिलहाल 10 फिल्मों की डेट तय है, हो सकता है आने वाले समय में कुछ फिल्मों की तारीख भी आ जाए। इन चार महीनों में 19 दिसंबर एक ऐसी तारीख है जब मेगाबजट फिल्म ‘अवतार 3’ रिलीज होने वाली है। इसी तारीख को हिंदी और छत्तीसगढ़ी में ‘ओह तेरी’ की तारीख घोषित है वहीं ‘आटा चक्की ‘ भी आने को आतुर है। सवाल यह कि क्या स्क्रीन के मामले में ‘अवतार 3’ इन दोनों फिल्मों को टिकने देगी? कहीं ऐसा तो नहीं दोनों फिल्मों की तारीख ही बदल जाए?

अगस्त: 22 अगस्त को करण खान स्टारर ‘मोहि डारे 2’ रिलीज होगी। हालांकि ट्रेड मान रहा है कि इसकी तारीख आगे बढ़ सकती है लेकिन प्रोड्यूसर अनुपम वर्मा का दावा है कि 22 अगस्त को ही रिलीज करेंगे। 29 अगस्त को बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दंतेला’ रिलीज होगी। लंबे समय से इस फिल्म का वेट किया जा रहा है। इन दिनों मेकर्स इसके सेंसर के लिए कटक में डेरा डाले बैठे हैं।

सितंबर: 5 सितंबर को ‘शीतला मैया’ की डेट घोषित हुई है। हालांकि इस फिल्म के बारे सोशल मीडिया में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है। वहीं, 12 सितंबर को वेबसीरीज ‘सरकारी अफसर’ वालों की ‘खारून पार’ आने को है। इसमें अभिनेता क्रांति दीक्षित का सबसे अलहदा रोल दिखने वाला है।

अक्टूबर: 31 अक्टूबर को अविनाश निर्देशित ‘माटी’ रिलीज होगी। यह फिल्म बस्तर की पृष्टभूमि पर केंद्रीत बताई जा रही है। इसी दिन लक्षित झांझी और आर्वी की फिल्म ‘मर जाहूं तो मया म’ भी रिलीज होनी है। निर्देशक अखिलेश कोमल हैं।

नवंबर: 7 नवंबर को प्रणव झा निर्देशित ‘एमए प्रीवियस’ दर्शकों के बीच धूम मचाने को तैयार है। दीपक साहू और राज वर्मा के साथ हिरणमयी और आराध्या नजर आएंगी।

दिसंबर: दिसंबर क्लैश वाला महीना साबित हो सकता है। 19 दिसंबर को एल्सा घोष के निर्देशन में बनी ‘ओह तेरी’ और मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी ‘आटा चक्की’ रिलीज होगी। इससे पहले 5 दिसंबर को तोरण राजपुत के निर्देशन में बन रही ‘हाय पईसा’ भी आएगी।

बॉलीवुड फिल्में भी कतार पर

1 अगस्त को ‘सन ऑफ सरदार 2′ और धडक़ 2’ प्रदर्शित होगी। इससे एक दिन पहले यानी 31 जुलाई को साउथ की मूवी ‘साम्राज्य’ रिलीज होने को है। 14 अगस्त ‘वार 2 ‘ और ‘कुली’ की तारीख फिक्स है। 2 अक्टूबर को ‘कांतारा 2’ आएगी। 19 दिसंबर पर तो पहले ही चर्चा हो चुकी है।

एग्जीबिटर मनीष देवांगन ने कहा 

अवतार-3 का छत्तीसगढ़ी फिल्मों से कोई तुलना या टकराव नहीं है, क्योंकि यह एक डीसीआई (DCI) कंटेंट वाली फिल्म है, जो ज़्यादातर मल्टीप्लेक्स में ही चलती है।

सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की बात करें तो मेरे जानकारी में रायपुर की राज टॉकीज़ और भिलाई की न्यू वसंत टॉकीज़ में ही DCI प्रोजेक्टर हैं।

यहां तक कि आरएलआर भिलाई में भी अवतार नहीं चल सकती, क्योंकि वहां भी DCI प्रोजेक्टर नहीं है।

यह एक टेक्निकल अंतर है।

सिनेमाघरों में प्रोजेक्टर के दो मूल प्रकार होते हैं—

  1. डीसीआई (DCI)

  2. नॉन-डीसीआई (Non-DCI)
    आसान भाषा में कहें तो हम इन्हें 2K और नॉन-2K कहते हैं।

इसके अलावा फ़ॉर्मेट्स के भी कई प्रकार होते हैं—

ऑडियो फ़ॉर्मेट्स
5.1, 7.1, Atmos, DTS X, Auramax, QLI, IMAX आदि।

वीडियो फ़ॉर्मेट्स
HD, 2K, 4K, IMAX, Dolby Vision, HDR by Barco, ScreenX, 4DX, MX4D, ICE, Real D, PCX, EPIQ, Macro XE आदि।

ChatGPT can make mistakes. Check important info. See Cookie Preferences.

Related Articles

Back to top button