ये हैं तुरुप के पत्ते, कौन साबित होगा इक्का
इस साल तीन फिल्मों पर बड़े दांव
Cinema 36. वैसे तो यह साल सीजी फिल्म के दर्शकों के लिए काफी कुछ लेकर आया है, लेकिन सिरमौर कौन बनेगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है। 19 अप्रेल को प्रणव झा निर्देशित बीए फाइनल ईयर आएगी। इसके लगभग एक महीने बाद 24 मई को सतीश जैन की एमसीबी 2 आ रही है। इन फिल्मों का बाजार गर्म बताया जा रहा है। वहीं भारती वर्मा भी इसी साल डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 लेकर आएंगी। हालांकि उनकी तिथि अभी तय नहीं हुई है। सतीश जैन के पास खुद का नाम और एमसीबी का ब्रांड है। प्रणव के पास भी दमकता ब्रांड है तो भारती वर्मा के पास ब्रह्मास्त्र है। यानी अमलेश नागेश। उनकी फिल्म अभी से गर्म है क्योंकि अमलेश है।
किसके लिए कितनी मायने रखती हैं उनकी फिल्में
प्रणव झा को बीए फाइनल ईयर सीरीज के नाम से जाना जाता है। मया 3 के बाद बीए फाइनल ईयर 3 दूसरी ऐसी फिल्म है जिसके टाइटल के साथ 3 जुड़ा है। इस फिल्म का बजट भी ज्यादा है। इस फिल्म के जरिए दीक्षा जायसवाल लॉन्च हो रही है।
एमसीबी 2 सतीश जैन का ड्रीम प्रोजेक्ट है। एमसीबी 1 ऐसी फिल्म साबित हुई जिसने सीजी फिल्म इंडस्ट्री को न सिर्फ ऊंचा मुकाम दिया बल्कि सतीश जैन का नाम हर किसी की जुबान तक पहुंचाया। जैन पर बड़ा दबाव ये है कि इस मूवी में उनके साथ वो चेहरा नहीं है जो 22 करोड़ की लंबी लकीर खींच चुका है। लेकिन जैन की खासियत है कि चेहरे को मोहरे में बदल देते हैं।
भारती वर्मा की दूसरी फिल्म है जिसका वे निर्देशन कर रही हैं। उन्हें पब्लिसिटी में न तो ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे न ओपनिंग लगने का तनाव। फिल्म की ओपनिंग के लिए अमलेश काफी है। पिछली फिल्म की भरपाई भी आसानी से पूरी होने की उम्मीद है। खास बात यह कि भारती वर्मा की भी अपनी एक पहचान बन चुकी है। ट्रेड की नजर उनकी रिलीज डेट पर भी टिकी हुई है।
इतना तो तय है कि ये तीनों तुरुप के पत्ते हैं। लेकिन सवाल वही है कि तुरुप इक्का कौन साबित होगा?