Film GossipsHomeReview & information
रोड़े तो बहुत आए, पर फाइनली आ रही “बीए फाइनल ईयर”
कुछ घंटे बाद आएगा रिजल्ट
Cinema 36. इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। प्रणव झा निर्देशित “बीए फाइनल ईयर” रिलीज को तैयार है। जिनका पैसा लगा है वो चिंतित तो होंगे ही, जिनका नाम जुड़ा है वे भी स्ट्रेस में होंगे। और यह स्वभाविक भी है। चाहे तैयारी कितनी भी मजबूत हो रिजल्ट वाले दिन तनाव तो रहता ही है।
इस फिल्म का बनना कोई आसान काम नहीं था। आर्थिक स्थिति डगमगाती रही, इसका असर रिलीज डेट पर भी पड़ा। इसलिए डेट भी आगे बढ़ती रही। खास बात यह कि निर्देशक पर तनाव आचार संहिता जैसे है। चुनाव की घोषणा से लेकर रिजल्ट वाले दिन तक समस्या बनी है। कहते हैं जब शरीर के किसी अंग में चोट हो तो बार बार उसी जगह पर लगता रहता है।
इसमें कोई संदेह नहीं कि फिल्म अच्छी बनाई है। गाने भी बढ़िया हैं। ट्रेलर की भी तारीफ सुनी है। लेकिन वोट तो जनता के अधिकार क्षेत्र में है। वो ही तय करेगी कि फाइनल क्या होना है।