‘मोर छैयां भुईंया 3’ को लेकर ऐसी दीवानगी कि यूजर्स ने कमेंट में कहानी ही बता दी
ट्रेलर लॉन्च के दूसरे ही दिन व्यूज ने छुआ दो लाख का आंकड़ा

सिनेमा 36. सतीश जैन निर्देशित बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छैयां भुईंया 3’ का ट्रेलर लॉन्च होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। ट्रेलर लॉन्च के महज दूसरे दिन ही इसे यूट्यूब पर दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लेकिन हैरानी इस बात की नहीं कि व्यूज कितने मिले, बल्कि इस बात की है कि दर्शकों में उत्सुकता इतनी ज्यादा है कि कई यूजर्स कमेंट में फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाने लगे हैं।
25 साल बाद फिर जगी पहली फिल्म की याद
फिल्म का पहला भाग 25 साल पहले आया था, जिसे छत्तीसगढ़ी सिनेमा का ‘माइलस्टोन’ माना जाता है। न सिर्फ व्यावसायिक रूप से, बल्कि भावनात्मक रूप से भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बस गई थी। ‘मोर छैयां भुईंया 2’ को पिछले साल रिलीज किया गया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद से ही तीसरे भाग की मांग उठने लगी थी। निर्देशक सतीश जैन ने उसी भरोसे पर भाग 3 की घोषणा की।
कलाकारों की भावनात्मक जुड़ाव, सुमित्रा के लिए सीन दोबारा शूट हुआ
फिल्म के निर्देशक सतीश जैन ने एक दिलचस्प वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में दादी का किरदार निभा रहीं सुमित्रा जी ने एक सीन को लेकर उनसे कहा, मैं इस सीन को अपने तरीके से करना चाहती हूं। जबकि वह सीन पहले ही शूट हो चुका था और बढ़िया भी हुआ था। जैन पहले तो सोच में पड़ गए कि जब सीन अच्छा हो चुका है, तो दोबारा क्यों किया जाए। लेकिन सुमित्रा ने बिना कुछ कहे वह सीन फिर से निभा कर दिखाया।
जैन कहते हैं, मैं खुद हैरान रह गया। उन्होंने जो भाव निकाले, वह स्क्रीन पर पहले वाले से कई गुना ज्यादा असरदार थे। अगले दिन हमने उतने ही क्राउड के साथ उस सीन को दोबारा शूट किया।
इस वाकये से साफ है कि कलाकार फिल्म के प्रति कितने समर्पित हैं और निर्देशक उनके नजरिये को कितना महत्व देते हैं।