Film GossipsReview & information

पहली बार रायपुर के पत्रकारों के समक्ष लॉन्च हुआ इस फिल्म का ट्रेलर

21 मार्च रिलीज हो रही है छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाती

सिनेमा 36. वैसे तो सिनेमा क्रिएटिव फील्ड मानी जाती है, साथ ही एक्सपेरिमेंट को भी एप्रीसिएशन मिलता है। हाल ही में प्रेस क्लब ने छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाती का ट्रेलर लॉन्च किया गया। संभवतः यह पहली फिल्म है जिसका ट्रेलर पत्रकारों को दिखाया गया। अब तक जितनी भी प्रेस कांफ्रेंस हुई उसमें मेकर्स और स्टार कास्ट मीडिया से मुखातिब होते रहे हैं। इस बार प्रयोग के तौर पर ट्रेलर भी दिखाया गया। इस पहल पर रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा, अगर फिल्म के ट्रेलर के साथ प्रेस कांफ्रेंस हो तो यह पत्रकारों के लिए भी सुविधाजनक रहता है। हालांकि समय सीमा के भीतर किया जाए तो सभी के लिए अच्छा है।

निर्देशक जे नूतन पंकज ने बताया, छत्तीसगढ़ी सिनेमा की कई विशेषताओं में एक बड़ी खासियत यह है कि यहां साफ सुथरी फिल्में बनती है। मया के पाती भी इसी क्वालिटी को फॉलो करती है साथ ही अपने आप में नई लव स्टोरी है।

पत्रकारों को ट्रेलर दिखाने का कारण यही था कि वे हमारी फिल्म के कॉन्टेंट को समझें। जैसे हांडी से चावल का एक दाना देखकर समझ में आ जाता है कि भात पक गया है, ठीक वैसे ही पत्रकारों में इतनी समझ होती है कि वे कुछ हिस्सा देखकर अंदाजा लगा ले कि हम क्या लेकर आए हैं।

ये चेहरे दिखाई देंगे

काजल सोनबर, किशन सेन, भूपेश लिलहारे, श्रुति सिंह, दिव्या नागदेव, मोहन चौहान, संगीता निषाद, कीर्ति जैसवाल, रघुबीर सिंह, राजा ठाकुर।

Related Articles

Back to top button