
सिनेमा 36. रोमांटिक मूवी मया के पाती का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है। इससे पहले थिएटर में ट्रेलर चल रहा है। यूट्यूब पर ट्रेलर आते ही दर्शकों के कॉमेंट आने लगे हैं। यूजर्स ने ट्रेलर की जमकर तारीफ की है। 3 मिनट 11 सेकंड के ट्रेलर में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।
बड़े पर्दे पर पहली बार अपनी अदाकारी दिखाने वाले भूपेश कुमार लिलहरे के अभिनय को काफी सराहा जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा जरा भी नहीं लग रहा कि भूपेश की पहली फिल्म है।
वहीं काजल सोनबेर काफी सुंदर और इमोशनल दिखाई दे रही है। किशन सेन का रोल भी हटकर रचा गया है। वैसे तो फिल्म में दो कपल हैं लेकिन ट्रेलर में कहीं कहीं ट्राइंगल की भी संभावना नजर आई।
अमीर लड़की और गरीब हीरो पर केंद्रित फिल्म में काफी कुछ नया होने वाला है। ट्रेलर से सारा भेद तो खुल नहीं सकता इसलिए फिल्म में ही समझ आएगा कि राधा कौन है।
फिल्म के गाने दिल को छूने वाले महसूस हो रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि दर्शकों को कितने पसंद आएंगे। सिनेमेटोग्राफी कमाल की लग रही।
निर्देशक जे नूतन पंकज कहते हैं, हमने अपनी तरफ से जितना बेस्ट करना था कर दिया, अब सारा दारोमदार पब्लिक के हाथों है। 21 मार्च का हमको भी इंतजार है।