जवानी जिंदाबाद का टाइटल सॉन्ग मचा रहा धूम
6 सितम्बर को रायपुर के श्याम समेत प्रदेशभर में रिलीज हो रही फिल्म
सिनेमा 36. रोमांटिक और कॉमेडी जोनर की फिल्म जवानी जिंदाबाद का टाइटल सॉन्ग एवीएम में गुरुवार को लॉन्च हो गया। सुनील सोनी की जोशीली आवाज में आए इस गाने के बोल संजय नाग ने लिखे हैं। जबकि म्यूजिक संजय मैथिल ने दिया है। गाना काफी अच्छा बन पड़ा है। खासतौर पर इसमें बेस का ध्यान रखा गया है। गौरांग त्रिवेदी ने बढ़िया एडिटिंग की है।
गंगासागर पंडा लिखित और निर्देशित फिल्म के निर्माता राधेश्याम चौधरी और सह निर्माता पवन कुमार सिंह है। डायरेक्टर गंगासागर पंडा ने सिने 36 को बताया, फिल्म के इस गीत में ही पूरी फिल्म का सार छिपा हुआ है। ग्लैमर से भरपूर फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। कॉमेडी भी एक लेवल की है। इसमें फूहड़ता को स्थान नहीं दिया गया है।
प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी कहते हैं, किसी भी फिल्म के लिए सबसे जरूरी बात है कि वो टाइम से शूट हो जाए। इसका फायदा प्रोड्यूसर को मिलता है। उसका एक पैसा भी जाया नहीं जाता। यही वजह है कि हमने तय शेड्यूल में ही फिल्म पूरी कर दी थी।
एक्टर लक्षित झांजी कहते हैं, इस गाने की शूटिंग में मुझे बड़ा मजा आया। किसी भी फिल्म का टाइटल सॉन्ग उसकी थीम को प्रदर्शित करता है। फिल्म की शूटिंग से पहले वर्कशॉप का होना भी कलाकारों के लिए फायदेमंद रहा।