सिनेमा 36. सुभाष जायसवाल निर्देशित सीजी फिल्म “माई का लाल रूद्र” 10 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है। उसका वीएफएक्स सॉन्ग सपना मा आए तैं.. एक मिलियन क्रॉस कर गया है। आज हम आपको फिल्म के टाइटल से जुड़ी एक बात साझा करने जा रहे हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड अभिनेता दीपक जिंदवानी ने बताया, इस फिल्म का नाम बनवास था। फिल्म लगभग 15 दिन शूट हो चुकी थी, तब पता चला कि बनवास टाइटल पहले से ही रजिस्टर्ड किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ से ही किसी ने रजिस्टर्ड कराया है। दीपक ने आगे बताया कि मैं और डायरेक्टर सुभाष ने नए सिरे से नाम सोचना शुरू किया। बीस से पच्चीस नाम आए। जिसमें से माई का लाल रूद्र को सिलेक्ट किया गया। इस नाम में एक चुनौती है। नाम से लग रहा है कि चैलेंजिंग कैरेक्टर है।
रिलीज करना सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य
दीपक इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। हमने उनसे पूछा कि इस फिल्म के निर्माण में आपने किन किन चुनौतियों का सामना किया। दीपक ने बताया, सबसे पहले तो एक अच्छी कहानी और अच्छी स्क्रिप्ट चाहिए होती है। स्क्रिप्ट के हिसाब से लोकेशन तलाशने में भी मेहनत लगती है। मनचाही लोकेशन मिल भी जाए तो ठहरने की जगह नहीं मिलती। जब आप सब तैयारी के साथ शूटिंग के लिए पहुंचते हैं तो मौके पर प्रॉपर्टीज नहीं मिलती। सबसे बड़ी मुश्किल तो रिलीज करने में होती है। मेकर्स के हाथ पैर ढीले पड़ जाते हैं।