Film GossipsReview & information

जिस मंदिर में मुहूर्त किया, वहीं आशीर्वाद लेने पहुंची ‘मया के पाती’ की टीम

मीडिया से मुखातिब हुए कास्ट एंड क्रू

सिनेमा 36. जे. नूतन पंकज कृत छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती’ 21मार्च को पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज होने जा रही है। सोमवार को ग्राम बागोड़ जिला कांकेर स्थित मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। फिल्म की शूटिंग भी इसी मंदिर में पूजा के बाद शुरू हुई थी। इस मौके पर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जे. नूतन पंकज समेत फिल्म के स्टारकास्ट काजल सोनबेर, भूपेश कुमार लीलहरे, श्रुति सिंह समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ये वही मंदिर है जहां फिल्म का मुहूर्त हुआ था। शिव जी के मंदिर में देवाधिदेव महादेव के साथ ही साथ कृष्ण जी और लक्ष्मी जी की भी पूजा कर आशीर्वाद लिया गया।

पूजा-अर्चना के बाद कांकेर के सुंदरम होटल में प्रेस क्लब के साथ प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि महेश जैन भाजपा जिला अध्यक्ष, कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक , राजीव लोचन भाजपा जिला उपा अध्यक्ष्य, दीपक शर्मा अध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स कांकेर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और कई पत्रकारगण उपस्थित रहे।

सभी ने फिल्म जुड़े तथ्यों की जानकारी ली। फिल्म के पोस्टर, टाइटल एवं गानों की खूब सराहना की। सभी ने ‘मया के पाती’ की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पत्रकारों के सवाल पर निर्देशक ने कहा कि ये अपने आप में अलग तरह की प्रेम कहानी है।। साफ सुथरी और परिवारिक तानेबाने से बंधी फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। उपस्थित लोगों में फिल्म को देखने की ललक साफ दिखाई दे रही थी।कार्यक्रम का संचालन विजय जैन ने किया ।

Related Articles

Back to top button