दूध-भात” से शुरू हुआ पोस्ट, फेसबुक पर “गूगली” बन गया
अभिनेत्री उपासना वैष्णव के बयान पर बवाल

सिनेमा36. छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री उपासना वैष्णव एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने लिखा—
“कई हजार बांग्लादेशी तो हमर पखांजूर छत्तीसगढ़ में भरे पड़े हे.. ये मन के लिए दूध भात हे का जी? पूछता है छत्तीसगढ़।”
इस कथन ने आग में घी डालने का काम किया। सोशल मीडिया पर उन्हें तुरंत निशाने पर लिया गया और उन पर समुदाय विशेष को निशाना बनाने का आरोप लगा। पोस्ट में जिस अंदाज़ में सवाल उठाया गया है, उसे लेकर यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने इसे “घृणा फैलाने वाली भाषा” बताया।
समुदाय विशेष के प्रति टिप्पणी, मामला गरमाया
पखांजूर में लंबे समय से रह रहे बांग्ला भाषी समुदाय को लेकर की गई यह टिप्पणी अब राजनीतिक रंग लेती दिख रही है। स्थानीय स्तर पर भी इस बयान के विरोध में आवाज़ें उठने लगी हैं। लोगों का कहना है कि बिना तथ्यों के ऐसे भड़काऊ बयान सोशल प्लेटफॉर्म्स पर देना न केवल गैरज़िम्मेदाराना है, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द भी खतरे में पड़ सकता है।
फेसबुक पर ट्रोलिंग तेज, अब तक चुप्पी
इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया के बावजूद अभिनेत्री की ओर से कोई सफाई या खंडन नहीं आया है। फेसबुक पर कई यूज़र्स ने उन्हें “नफ़रत फैलाने वाली भाषा” के लिए रिपोर्ट तक किया है।
सिनेमा 36 से कहा
उपासना वैष्णव से जब सिनेमा 36 ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा, मुझमें इतनी बुद्धि नहीं कि अच्छा बुरा समझ सकूं। मैंने नहीं लिखा बल्कि किसी की पोस्ट को शेयर किया है।