Review & information

ना जानकी फिल्म के मेकर्स झूठे, ना आस्था का कोई प्रोपेगेंडा

यूट्यूब की मनगढ़ंत खबरों से रहें सतर्क

रायपुर | सिनेमा 36
इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कुछ यूट्यूब चैनलों पर अफवाहों और भ्रामक बयानों का अजीब दौर चल पड़ा है। व्यू और लाइक के चक्कर में कुछ नवोदित यूट्यूबर्स बिना तथ्य की पुष्टि किए फर्जी खबरें परोस रहे हैं, जिससे दर्शकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

ताजा मामला ‘जानकी’ फिल्म और अभिनेत्री आस्था शर्मा को लेकर फैलाई गई अफवाहों से जुड़ा है। एक यूट्यूब चैनल ने दावा किया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर दर्शकों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि फिल्म से जुड़ी सभी जानकारियां अधिकृत माध्यम से ही सामने आई हैं और इस तरह के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।

इसी तरह, अभिनेत्री आस्था शर्मा को लेकर भी एक मनगढ़ंत कहानी प्रचारित की गई कि उन्होंने हाय पैसा फिल्म के लिए कोई ‘नाटक’ रचा। जबकि हकीकत यह है कि एक पूर्व अभिनेत्री के माफीनामे के बाद आस्था चर्चा में आईं और एक यूट्यूब चैनल के स्टूडियो में इंटरव्यू दिया।
इस पूरे घटनाक्रम में न तो ‘जानकी’ के मेकर्स ने कोई झूठ बोला है, न ही आस्था शर्मा ने किसी तरह का प्रोपेगेंडा किया है। फेक न्यूज फैलाने वाले चैनलों की बातों पर आंख मूंदकर यकीन करना भी उचित नहीं।

यही कारण है कि आज भी अखबार और विश्वसनीय पोर्टल्स पर लोग भरोसा करते हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर अब बिना किसी जिम्मेदारी के कुछ भी परोसा जा रहा है।

सिनेमा 36 अपील करता है कि आप फैक्ट-चेक करें, आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें और ऐसी भ्रामक व असत्य खबरों से सतर्क रहें।

Related Articles

Back to top button