टुरी के बड़े बड़े हे… की गूंज थाने पहुंची
छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर अश्लीलता का आरोप, युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सिनेमा 36. एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने थाना विधानसभा में एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति के विरुद्ध अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने वाले सिंगर किशन सेन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने उक्त गायक द्वारा जारी किए गए एक वीडियो को ‘छत्तीसगढ़ी अस्मिता के अपमान’ की संज्ञा दी है।
छात्र संगठन का आरोप है कि एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का उपहास उड़ाया गया है। आवेदन में कहा गया है कि इस तरह की सामग्री समाज में भ्रम फैलाती है और युवा वर्ग को गलत दिशा में प्रेरित करती है। यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता और परंपरा का मजाक है।
सख्त कार्रवाई की मांग
छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने आवेदन में लिखा है कि “यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन में वीडियो एल्बम टुरी के बड़े बड़े अपलोड करने वाले सिंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
पहले भी हो चुके हैं विवाद
संगठन ने यह भी बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब इस यूट्यूबर ने विवादास्पद वीडियो बनाए हैं। पूर्व में भी उसकी सामग्री को लेकर आपत्ति जताई जा चुकी है। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि अबकी बार कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।