Review & information

7 नवंबर लॉन्च होगा टीना टप्पर का टीजर, 20 दिसंबर को पर्दे पर आएगी फिल्म

देख सकेंगे अमलेश नागेश और एल्सा घोष का रोमांस

सिनेमा 36. प्रणव झा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म टीना टप्पर का टीजर 7 नवंबर सुबह सात बजे सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होने जा रहा है। इस आशय की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दर्शकों को दी है। प्रणव झा ने बताया, फिल्म तैयार है और उसे फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है। टीजर आते ही गाने भी लॉन्च किए जाएंगे।

सुपरहिट जोड़ी दिखेगी

ले शुरू होगे मया के कहानी से लोगों के दिलों दिमाग में छाई हुई फुल रोमांटिक जोड़ी अमलेश नागेश और एल्सा घोष को एक साथ देखने की बेताबी दर्शकों में बनी हुई है। फिल्म में क्या कुछ होगा उसकी छोटी सी झलक टीजर में देखी जा सकेगी। टीजर को एक मिनट से ज्यादा का बताया जा रहा है।

प्रोड्यूसर रोशन विरवानी ने बताया, फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है। मुझे अपने निर्देशक प्रणव जी और यूनिट की मेहनत पर पूरा भरोसा है। हालांकि हमारे पास समय कम है लेकिन स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है। लोगों को गर्मागर्म समोसे की तरह फिल्म परोसी जाएगी।

Related Articles

Back to top button