Review & information

मैदान में भिड़ेंगे सुपर स्टार, खेल और सिनेमा का संगम

25 मई से रायपुर में 'CiPL 2025' का आगाज़

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री अब सिर्फ कैमरे और साउंड तक सीमित नहीं रही। सिनेमा और क्रिकेट के मेल से बनी ‘छालीवुड इंडस्ट्री प्रीमियर लीग (CiPL) 2025’ एक बार फिर नए जोश और उत्साह के साथ पर्दे के कलाकारों को मैदान पर उतारने जा रही है। 25 मई से 1 जून तक रायपुर में आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट की औपचारिक घोषणा हो चुकी है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर खिलाड़ियों की नीलामी (ऑक्शन) तक का दौर पूरा हो चुका है, जिसमें न सिर्फ छत्तीसगढ़ में सक्रिय कलाकारों ने बल्कि मुंबई में कार्यरत छत्तीसगढ़ी मूल के कलाकारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।

मकसद है मनोरंजन, मेल-जोल और मंच का मेल

ऑर्गेनाइजर मन कुरैशी और सिद्धार्थ सिंह ने बताया, इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े सभी कलाकारों, निर्देशकों, तकनीशियनों, गायकों और स्पॉट बॉय तक को एक साझा मंच देना है, ताकि वे खेल भावना के साथ आपस में जुड़ सकें और दर्शकों से भी एक नया संवाद स्थापित कर सकें।

कौन-कौन उतरेंगे मैदान में?

इस बार इंडस्ट्री के बड़े नाम और उभरते चेहरे एक ही पिच पर नजर आएंगे। संभावित प्रतिभागियों में ये चर्चित नाम शामिल हैं: अनुज शर्मा, मन कुरैशी, दीपक साहु, क्रांति दीक्षित, रवि साहू, सिद्धार्थ सिंह, सतीश जैन, मनोज वर्मा, राज वर्मा, अनिल सिंहा, प्रमोद साहू, पुष्पेंद्र सिंह, शालिनी विश्वकर्मा, वीणा सेंद्रे, दीक्षा जायसवाल समेत कई अभिनेत्री भी मैदान में होंगी। कॉमेडी आर्टिस्ट, एल्बम स्टार और म्यूजिक डायरेक्टर भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा होंगे।

6 टीमें, 6 शहर, 6 चेहरे

इस बार लीग में 6 टीमें उतरेंगी, जो छत्तीसगढ़ के शहरों के नाम से खेलेंगी। हर टीम में 19 सदस्य होंगे और एक खास चेहरा ‘फ्रेंचाइज़ी फेस’ होगा:
रायपुर – अनुज शर्मा
भिलाई – क्रांति दीक्षित
बिलासपुर – रवि साहू
धमतरी – मन कुरैशी
राजनांदगांव – दीपक साहु
दुर्ग – रिंकू रजा

आयोजन समिति में  मजबूत कंधे

आयोजन को सुचारु और भव्य रूप देने में जुटी है अनुभवी टीम:
क्रांति दीक्षित, मन कुरैशी, सिद्धार्थ सिंह, रवि साहू, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवीर दास, संजू टांडी प्रमुख आयोजकों में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button