पर्दे से निकलकर मैदान में चौके छक्के जड़ेंगे छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सितारे
सीआईपीएल 25 मई से, क्रिकेट का महासंग्राम, 6 टीमों के बीच होगा रोमांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात – ‘CiPL 2025’ का आगाज़ 25 मई से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले SECRSA स्टेडियम, WRS कॉलोनी, रायपुर में खेले जाएंगे। कुल 6 टीमें इस रोमांचक क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगी और फाइनल मुकाबला 31 मई को रात 7 बजे होगा। मैदान पर बैठने, लाइव टेलिकास्ट और सुरक्षा की खास व्यवस्था की जा रही है। आयोजन समिति ने बताया कि यह टूर्नामेंट स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है।
ओपनिंग मैच – 25 मई को शाम 6 बजे राइजिंग स्टार्स बनाम जीत के दिलवाले JKD। उद्घाटन मुकाबला SECRSA स्टेडियम में रोशनी के बीच खेला जाएगा।
मैच शेड्यूल (26 मई – 29 मई)
26 मई 2025
3:30 PM: बलोद बुल्स 🆚 R.R.E दुर्ग
6:30 PM: रायपुर टाइगर्स 🆚 NSII चैंपियन 11
27 मई 2025
3:30 PM: बलोद बुल्स 🆚 जीत के दिलवाले JKD
6:30 PM: राइजिंग स्टार्स 🆚 NSII चैंपियन 11
28 मई 2025
3:30 PM: रायपुर टाइगर्स 🆚 JKD
6:30 PM: राइजिंग स्टार्स 🆚 R.R.E दुर्ग
✅ 29 मई 2025
3:30 PM: रायपुर टाइगर्स 🆚 R.R.E दुर्ग
6:30 PM: बलोद बुल्स 🆚 NSII चैंपियन 11
🏆 सेमीफाइनल – 30 मई 2025
SECRSA स्टेडियम
सेमीफाइनल 1: दोपहर 3:30 बजे
सेमीफाइनल 2: शाम 6:30 बजे
🎯 फाइनल – 31 मई 2025 | शाम 7 बजे
विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
📝 प्रतिभागी टीमें
राइजिंग स्टार्स
जीत के दिलवाले JKD
बलोद बुल्स
R.R.E दुर्ग
रायपुर टाइगर्स
NSII चैंपियन 11