कहीं अपमान तो कहीं काबिलियत का सम्मान
अनुराग शर्मा की सतीश जैन प्रोडक्शन में एंट्री
सिनेमा 36. सतीश जैन निर्देशित मोर छैयां भुईयां 3 की शूटिंग 20 नवंबर से शुरू होने जा रही है। पहले शूटिंग स्टार्ट होने की तारीख 8 नवंबर थी। एक्टर दीपक साहू सीढ़ी से फिसल गए और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसलिए तारीख आगे बढ़कर 20 नवंबर हो गई। फिल्म को लेकर रोजाना कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। ताजा अपडेट सिंगर अनुराग शर्मा को लेकर है। उनकी एंट्री सतीश जैन प्रोडक्शन में हो गई है।
लंबे समय से चर्चा थी कि अनुराग को सतीश जैन की फिल्मों में मौका क्यों नहीं मिल रहा। आखिरकार वो घड़ी आ गई जब उन्होंने फिल्म के लिए दो गाने का अवसर मिल गया। बीते दिनों राज्योत्सव में उन्हें गाने के लिए आमंत्रित किया गया था लेकिन उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के चलते उन्हें गाने का समय नहीं दिया गया। जबकि मंच पर उनका सेट लग चुका था। बताया गया कि उन्हें आखिर में गाने का ऑफर अधिकारियों ने दिया लेकिन चूंकि पवनदीप का कार्यक्रम खत्म होते तक रात 12 बज गए थे। इसलिए अनुराग ने मना कर दिया।
हालांकि इस मुद्दे पर अनुराग ने सीधे तौर पर कहीं प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही इस मुद्दे को तूल देना मुनासिब नहीं समझा। ट्रेड के कुछ लोग इसे अनुराग शर्मा और उनकी कला का अपमान होना मानते रहे। अब जब इधर सतीश जैन प्रोडक्शन में उनके गाने की जानकारी मिली तो लोग यह भी मान रहे हैं कि एक तरफ अपमान तो दूसरी ओर काबिलियत को मिला सम्मान।