Film GossipsReview & information

कोई सफाई दे रहा तो कोई बचाव में उतर आया

अश्लीलता का बम ऐसा फूटा कि उसकी गूंज सभी के कानों के पर्दे फाड़ डाली

सिनेमा 36. अश्लील गीतों पर मचे बवाल के बीच अब एक एक करके सफाई वाले इंटरव्यू आने लगे हैं। इसमें पहला नाम अलका चंद्राकर और दूसरा नाम नितिन दुबे का है। अलका चंद्राकर ने तो बकायदा भिलाई टाइम्स के स्टूडियो में जाकर इन इंटरव्यू देना पड़ा। खटिया म आना.. गीत उन्होंने ही गया था। उन्होंने दर्शकों से न सिर्फ माफी मांगी बल्कि सारा दोष मया फिल्म के डायरेक्ट और संगीतकार पर मढ़ दिया। उन्होंने कहा कि इस गाने के लिए उन्हें नॉमिनल अमाउंट दिया गया था। उनने यहां तक कह दिया कि अब वे सतीश जैन की फिल्मों में गाना बंद कर दिया है। सवाल ये नहीं कि उन्होंने जैन की फिल्मों में गाना बंद किया या जैन ने गाना बंद करवाया। सवाल ये है कि इतनी प्रसिद्ध गायिका को अगर लग रहा था कि उन्हें गुमराह कर गाना गवाया गया, क्या वे नहीं गाने के लिए अड़ जाती तो मजाल कि कोई जबरदस्ती गवा लेता? खासतौर पर जब आप करियर के पिक पर हो आपसे कोई जबरदस्ती कोई काम नहीं करवा सकता।

इधर, सिंगर नितिन दुबे उन सभी गायकों के बचाव में उतर आए हैं जिन्होंने एकाध गाना अश्लील गा लिया हो। हालांकि नितिन इसी बहाने अपने उन गानों को बताने में कामयाब हो गए जिन्हें दर्शकों ने जरा भी प्यार नहीं दिया लेकिन वे प्यार मोहब्बत से परे देशभक्ति से सराबोर हैं।

नितिन दुबे की किस्मत अच्छी है कि उनके हिस्से में एक भी अश्लील गाना नहीं आया। यही वजह है कि मसीहा बनने के लिए वीडियो डाल दिए। उनको भी पता है कि उनके वीडियो भी कटिंग के साथ विभिन्न यूट्यूब चैनलों में प्रसारित किए जाने हैं। अगर कभी सतीश जैन से सवाल किया गया तो वो क्या जवाब देंगे? सतीश जैन ऐसे मेकर्स हैं जो सफलता या तारीफ अपनी टीम को बांट देते हैं लेकिन जब विफलता या बुराई मिले तो जिम्मेदारी खुद ले लेते हैं। जाहिर है जब भी वे किसी प्लेटफार्म पर बोलेंगे तो उनका जवाब इसी लाइन के आसपास रहेगा। देखना यह भी है कि और कौन सिंगर सफाई देने सामने आएगा। हालांकि जनभावना तो यह है कि जिस सिंगर के चलते अन्य सिंगर कटघरे में खड़े हो गए हैं वह सभी से माफी मांगे। देखने वाली बात होगी कि किशन सेन क्या सफाई देंगे।क्या वे जनता से माफी मांगेंगे?

Related Articles

Back to top button