शालिनी की खुल गई किस्मत क्योंकि…सृष्टि आउट, शालिनी इन
मोहि डारे 2 में बदली गई हीरोइन
अनुपम वर्मा कृत मोहि डारे 2 में लीड एक्ट्रेस बदल दी गई है। पहले सृष्टि देवांगन थीं अब उनकी जगह अब शालिनी विश्वकर्मा होंगी। वैसे शालिनी की किस्मत तेज चल रही है। भारती वर्मा की फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं -2 में भी उन्हें ऐसे ही मौका मिला था। हालांकि उसमें वे सेकंड लीड हैं। ट्रेड की मानें तो किसी फिल्म से हीरोइन को बाहर करना उसके कॅरियर के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। ये चीज हीरोइनों को उस वक्त समझ नहीं आती लेकिन जब इंडस्ट्री में हल्ला होता है तब अगले प्रोजेक्ट में उन्हें परेशानी होती है।
अनुपम वर्मा बोले- पैरामीटर पर खरी नहीं उतरीं
अब सवाल उठता है कि सृष्टि क्यों बाहर हुईं? अनुपम वर्मा का कहना है कि सृष्टि हमारे पैरामीटर पर खरी नहीं उतर रहीं थी। फिल्म हित के लिए हमें उसे बदलना पड़ा। हमने अनुपम वर्मा से थोड़ा और कुदेरा। आखिर कौन सा पैरामीटर जो दो दिन के शूट के बाद नजर आया। तब उन्होंने बताया कि मैं एक अनुशासन प्रिय व्यक्ति हूं। मुझे लगा कि सृष्टि यूनिट या फिल्म के प्रति अनुशासित नहीं है। इसलिए हमने यह निर्णय लिया।
क्या कहती हैं सृष्टि ?
इस विषय पर सृष्टि ने एकदम डिप्लोमेटिक जवाब दिया है। वे कहती हैं, डायरेक्टर फिल्म के लिए मेहनत कर रहे हैं। अगर अनुपस सर ने कोई फैसला लिया है तो वह फिल्म के लिए अच्छा ही होगा। मुझे उनसे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।
मया में बदली गईं थीं
सतीश जैन निर्देशित मया में भी हीरोइन बदली गई थी। बताया जाता है कि जो हीरोइन पहले थी वह मोटी हो गई थी जो कि पर्दे पर सही नहीं लगती। या कहें कि किरदार के हिसाब से फिट नहीं थी। सुंदारानी प्रोडक्शन की फिल्म में भी एक हीरोइन को बदला गया था। भारती वर्मा ने भी एक हीरोइन को बदल दिया था।