इन टेशुओं में हमारे टेशू का रंग तो उड़ गया….
Cinema 36. आपने टेशू के फूल तो देखे ही होंगे। टेशू के फूलों का सीजन चल रहा है। लाल चटख रंग के टेशू के फूल आंखों को ठंडक देते हैं। आज मौसम में टेशू ही टेशू हैं लेकिन एक टेशू हमें सदा के लिए छोड़कर चला गया।जी हां..। सीनियर एक्टर टेशू डोंगरे हम सबको अंतिम जय जोहार बोल गए। वैसे उनकी सेहत ऐसी कभी नहीं रही कि वे किसी को सेवा का मौका देते। चलते फिरते उस धाम की यात्रा पर चले गए जहां हर किसी को एक न एक दिन जाना होता है।
29 जनवरी को उनके पोते शिवांश का पहला जन्मदिन समारोह था। वे चाहते थे कि सीजी फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हों। इसलिए वे खुद फोन कर करके इन्वाइट कर रहे थे। मुझसे भी कुछ लोगों के नंबर मांगे। 26 जनवरी 2024 को मेरी उनसे आखिरी बार बात हुई थी। उन्होंने पोते की जन्मदिन पार्टी में प्रभात सिनेमा के संचालक लकी रंगशाही और श्याम सिनेमा ओनर लाभांश तिवारी का नंबर मांगा था। हमने 8 अगस्त 2023 को उनका एक इंटरव्यू इसी प्लेटफॉर्म पर छापा था। उसे जस का तस यहां पोस्ट कर रहे हैं…
सिने 36 के पंडितजी हो गए 70 साल के, 23 साल में की 50 फिल्में
* स्टेट बैंक में थे कैश ऑफिसर, 2013 में हुए रिटायर
रायपुर। सिने 36 में पंडितजी के नाम से विख्यात अभिनेता टेसू डोंगरे 70 साल के हो गए हैं। उन्होंने इप्टा से अभिनय की शुरुआत की। 2001 में आई मोर सपना के राजा से फिल्मी सफर शुरू हुआ। इसमें उनने शराब ठेकेदार की भूमिका निभाई थी। इसके बाद अब तक लगभग 50 सीजी फिल्म कर चुके डोंगरे ने बॉलीवुड की वेबसीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर स्टोरी में भी काम किया।
फिटनेस का राज, सदा जीवन उच्च विचार
टेसू ने बताया, मैं स्टेट बैंक में कैश ऑफिसर था। नौकरी आपको अनुशासित बनाती है। टाइम से जागना और टाइम पर सोना मेरे रूटीन का हिस्सा रहा। अभी भी मैं उसी को फॉलो कर रहा हूं।