सतीश जैन बोले, मेरे से ज्यादा लोग प्रेम चंद्राकर को जानते थे
नंबरवन फिल्म मेकर्स ने सहजता से स्वीकारी यह बात
सिनेमा 36 छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के एवरग्रीन फिल्म मेकर सतीश जैन इस बात को सहजता से स्वीकार करते हैं कि पहले लोग उन्हें नहीं जानते थे। जबकि प्रेम चंद्राकर का नाम चल चुका था। इसके पीछे का कारण बताते हुए बोले, प्रेम चंद्राकर अपनी फिल्मों में बड़ा नाम लिखकर कृत शब्द जोड़ा करते थे। इससे उनकी ब्रांडिंग होती चली गई। जब मुझे समझ आया कि ऐसा लिखने से लोग जानते हैं, तब मैंने भी लिखना शुरू किया। हालांकि चेहरे से पहचान यूट्यूब ने दिलाई। कुछ सालों से इंटरव्यू या टॉक शो का जोर चल पड़ा है। इसका फायदा भी मुझे मिला।
जैन ने यह बातें अनौपचारिक चर्चा के दौरान सिनेमा 36 से कही। उनका कहना था कि आज ब्रांडिंग का दौर है। हर किसी को अपनी ब्रांडिंग पर फोकस करना चाहिए। समय रहते यह चीज हो जाए तो अच्छा फायदा मिलता है।
बता दें कि MCB 2 को मिल रहे दर्शकों के रिस्पांस से जैन बेहद खुश हैं। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। पहले हफ्ते में ही फिल्म के रायपुर में 48 शो और दूसरे में 38 रहे। यह अपने आप में रिकॉर्ड है।…
जैन ने पुराने और नए उदय कार्तिक के साथ एक फोटो पोस्ट की है। बताया गया कि एक मॉल में सभी ने एक साथ फिल्म देखी। अनुज शर्मा और शेखर सोनी ने भी फिल्म को खूब सराहा।