Film GossipsReview & information

सतीश जैन बोले, बेटी होगी उत्तराधिकारी

अब प्रोडक्शन हाउस में नए निर्देशकों को देंगे मौका

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के “सूरज  बडजात्या” निर्माता-निर्देशक सतीश जैन अब निर्देशन से दूरी बनाने की तैयारी में हैं। तड़फड़ छत्तीसगढ़ को दिए विशेष इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि वे अब सिर्फ दो साल और निर्देशन करेंगे। इसके बाद उनके प्रोडक्शन हाउस की कमान नए निर्देशकों को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा “अब इंडस्ट्री जवान है, और मैं बूढ़ा।”
इस बातचीत में उन्होंने अपनी उत्तराधिकारी को लेकर भी पहली बार स्पष्ट बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रुनझुन ही उनके कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। अब तक यह माना जा रहा था कि रुनझुन बॉलीवुड की ओर रुख करेंगी, लेकिन सतीश जैन ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा “मेरे बाद मेरी बिटिया ही इस प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी उठाएगी।”

“यह इंडस्ट्री विवादों के लिए नहीं बनी है”

सतीश जैन ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में बढ़ते विवादों पर चिंता जताते हुए कहा कि जब उन्होंने इंडस्ट्री बनाई थी, तब वे जवान थे और इंडस्ट्री शिशु अवस्था में थी। आज इंडस्ट्री जवान है, और वे खुद वृद्धावस्था में पहुंच चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि वे अब मार्गदर्शक की भूमिका में रहें और नई प्रतिभाओं को मंच दें।

“निरहुआ रिक्शावाला 2 की कहानी मेरी थी”

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 की कहानी और निर्देशन उन्हीं का था। उन्होंने कहा, “कहानी मैंने लिखी थी और निर्देशन भी मेरा ही था।” वहीं, मोर छैयां भुइयां 3 को लेकर उन्होंने कहा कि उसमें कुछ अंश उनकी पुरानी फिल्मों से जरूर मेल खाते हैं, लेकिन इसे कॉपी नहीं, प्रेरणा (इंस्पिरेशन) कहना ही उचित होगा।

Related Articles

Back to top button