सतीश जैन आगे बढ़े, मई में फिल्में ही फिल्में?
चार महीने में फिल्म लाना लीजेंड के बस में नहीं?

सिनेमा 36. इस साल सतीश जैन मई में बहुचर्चित फिल्म ‘झन भुलव मां बाप ल 2’ नहीं ल रहे हैं! जब यह बात इंडस्ट्री में फैली तो मई में फिल्म रिलीज करने वालों का मानो तांता लग गया। ट्रेड में चर्चा है कि सतीश जैन बड़ी शिद्दत से फिल्म बनाते हैं। इसीलिए वे चार महीने में फिल्म बनाकर रिलीज करने वालों में से नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब वे जून के सेकंड वीक में भी नहीं आएंगे। क्योंकि जून के दूसरे हफ्ते से सावन मेहरबान हो जाता है।
ऐसे में वे अगस्त की प्लानिंग कर सकते हैं। हालांकि उनके पास मजबूत और दक्ष टीम है। वे चाहें तो रातोंरात प्लानिंग कर फरवरी में ही शूट कर सकते हैं, जैसा कि वे एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं।
लेकिन जल्दबाजी में काम करना न उनकी कार्यशैली में शामिल है और न उनकी उम्र सहमति देगी। ऐसे में वे सेफ जोन ही खेलेंगे क्योंकि न तो उनको पैसे कमाने की धुन है न किसी प्रकार का कोई कर्जा चुकाना है।
बावजूद अगर वे ठान लें तो बहुत कुछ हो सकता है। फरवरी में फिल्म शूट। मार्च लास्ट तक पोस्ट प्रोडक्शन अप्रैल से प्रचार प्रक्रिया और ऑडियो लॉन्च। 20 अप्रैल को ट्रेलर लॉन्च और एक मई के तहलका। हालांकि बोलना या लिखना आसान है लेकिन उसे एग्जीक्यूट करना उतना ही मुश्किल।




