Film GossipsReview & information

समझौता एक्सप्रेस रद्द, सुपर फास्ट बनकर आई काजल

रातोंरात स्क्रिप्ट पढ़ी और निकल गई सेट के लिए

सिनेमा 36. अनुकृति चौहान, श्रृष्टि देवांगन के बाद सोनाली सहारे उस लिस्ट में शामिल हो गईं जिनके बदले किसी और को रिप्लेस किया गया। ताजा मामला सोनाली सहारे का है इसलिए हम इसी पर बात करेंगे। असुर की शूटिंग के दौरान सोनाली सहारे ने फिल्म से जुड़े लोगों पर सनसनीखेज आरोप लगाया था कि उन्हें ” समझौते” के लिए कहा गया। अभिनेत्री ने यह बात पब्लिकली कही थी। बाद में उन्होंने उस समझौते पर समझौता होने पर पोस्ट लिखी। हम उस समझौते पर नहीं जाएंगे क्योंकि अंतिम निर्णय उन्हीं है।

असुर के मेकर्स के लिए नई हिरोइन की तलाश आसान नहीं थी। हफ्तेभर की शूटिंग के बाद फिर से वही सीन नई हिरोइन के साथ करना यानी 25 प्रतिशत बजट बढ़ जाना। छोटे मंझले प्रोडक्शन हाउस को वैसे भी एक एक रुपए का हिसाब रखना चाहिए क्योंकि रिलीज के वक्त होने वाले खर्च के बारे में उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं होता या बताया ही नहीं जाता। सच तो ये है कि रिलीज के समय होने वाले खर्च को छिपाया जाता है। इसलिए तो कई मेकर्स को अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए भी उधारी लेनी पड़ती है।

हां, अपन फिर से मुद्दे की बात पर आते हैं। सोनाली के बाद काजल सोनबेर का चयन हुआ। काजल कहती हैं, मेरे हाथ स्क्रिप्ट आई। मुझे कहानी अच्छी लगी। पैसे भी अच्छे मिल रहे थे। मैं रातों रात स्क्रिप्ट पढ़ी और शूट स्पॉट रवाना हो गई। बता दें कि अभिनेत्री ने अपने खास लोगों के अलावा किसी से फिल्म का जिक्र नहीं किया था।

काजल सफलता से दूर क्यों?

काजल ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें अभी तक कोई सफल फिल्म नहीं मिल पाई। सफल फिल्म के मायने आजकल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से निकाले जाते हैं। उनके जन्मदिन पर आई फिल्म दुल्हन पिया की से सिल्वर स्क्रीन की शुरुआत हुई। इसके बाद वे वैदेही में नजर आईं और उनकी लास्ट मूवी दूल्हे राजा थी। तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि उनके काम को सराहा गया।

Related Articles

Back to top button