Film GossipsRaipur VoiceReview & information

डायरेक्शन की बारीकियां सीख रही ‘पापा की परी’

एमसीबी 2 के शूट/ पेंच वर्क से लौटकर

Cinema 36. इन दिनों कसडोल से लगे गांवों में ‘मोर छैयां भुईयां 2’ की शूटिंग ( पेंच वर्क ) चल रही है। सतीश जैन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म की रिलीज डेट 24 मई घोषित की गई है। हमने शूट स्पॉट का दौरा किया। यूनिट में बहुत से लोगों के काम पर नजर गई। सतीश जैन को असिस्ट करने वालों में उनकी 20 साल ( अंदाजन) की बेटी रुनझुन भी शामिल है। पापा के कदम से कदम मिलाकर रुनझुन निर्देशन की बारीकी सीख रही हैं। बेटी होने का उनको कोई खास ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा, वे टीम के बाकी मेंबर की तरह ही काम कर रही हैं। कभी कभी तो उन्हें कुर्सियां उठाकर दूसरी जगह रखते हुए भी देखा गया। यानी ग्राउंड जीरो से ट्रेनिंग चल रही है।

डिस्कशन भी कर रहे सतीश जैन

सीन को लेकर जैन की बात कलाकारों से लेकर डीओपी तो होती ही रहती है। टेक्निकल पॉइंट पर वे रुनझुन से भी डिस्कशन करते नजर आए। आर्टिस्ट को सीन समझाने जैन खुद एक्टिंग करके दिखाते हैं, हालांकि ये कोई नई बात नहीं है लेकिन इन बारीकियों से रुनझुन को जबरदस्त अनुभव मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button