स्कूल ड्रेस पर बवाल, अमलेश को 15 करोड़ इनाम की सिफारिश
रील पर फैंस ने अमलेश नागेश को घेरा
सिनेमा 36. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां कभी विचारों की जंग तो कभी दिल की बात सामने आ जाती है। सीजी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अमलेश नागेश के फैन पेज पर एक रील पोस्ट हुई है। बैकग्राउंड पर गीत बज रहा है और उसमें अमलेश के साथ स्कूल यूनिफॉर्म पर एक अभिनेत्री है। इस रील पर 75 कॉमेंट आए हैं। आइए बताते हैं क्या क्या कॉमेंट हैं।
नेमीचन्द्र साहू ने लिखा: पढ़ने वाले बच्चों की मानसिकता बिगाड़ रहे हो। कुछ पैसों के लालच में समाज बिगाड़ रहे हो। ऐसी फिल्मों को बैन करना चाहिए
संजय राजपूत: ये गलत बात है। स्कूल यूनिफॉर्म में वीडियो नहीं बनाना चाहिए। मैं इसका विरोध करता हूं।
विकी आनंद: भाई स्कूल वाला लव स्टोरी मत बनाया कर। स्कूली बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है।
गिरधर रजक: ए मोर भाई, स्कूल कॉस्ट्यूम में ये सब अच्छा नहीं लगता। भाई आपसे निवेदन है कि आप स्कूल वाला सीन मत किया करो।
महेंद्र गुप्ता: किसी दोष मत दो। जो शासन में बैठा है उसको दोष दो। शासन में बैठे सभी लोग सब पता रहता है क्या यह लोग मोबाइल नहीं देखते हैं फिर ऐसे फिल्म आने से पहले बैन क्यों नहीं लगाते हैं। स्कूल ड्रेस में फिल्म बनाने से बच्चों की छवि खराब होती है। इसमें बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं कि ऐसा ही करने जाते हैं। अगर यही सही है तो सब स्कूल के सामने लिखवा दें कि यहां ऐसा होता है। एक फिल्म क्या हिट हुआ लगातार स्कूल ड्रेस पिक्चर बना रहे हैं। वह तो पैसा कमा रहा है बाकी बच्चों का भविष्य क्यों खराब कर रहा हैं। राज्य शासन को यह सब देखना चाहिए।
सीताराम ध्रुव: स्कूल ड्रेस में नहीं करना चाहिए। एक नरेटिव समाज में जाता है।
लोधी विष्णु वर्मा: आज छोटे छोटे बच्चों के पास भी मोबाइल है। स्कूल ड्रेस में गाना देख बच्चों बुरा असर पड़ सकता है। आप एक अच्छे कलाकार हैं…. अमलेश भाई जय जोहार
गोकुल सोनी: बिल्कुल नहीं जच रहा है यह जोड़ी। फिल्माना है इसका मतलब कुछ भी दिखा दो। यह सही नहीं है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को इतना सस्ता मत बनाओ।
बृजेश सिंह: तुम तो डूबे सनम हमको भी ले डूबे। न खुद पढ़े लिखे न आने वाली पीढ़ी को पढ़ने लिखने दोगे।
सदानंद पटेल: स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को क्या पाठ पढ़ा रहे हैं।
कविता कन्नौजे: व्हाट नॉनसेंस अमलेश नागेश। मैक्सिमम मूवी में स्कूल इनवायरनमेंट दिखाते हो
हरीश नेताम: 15 करोड़ का इनाम दिया जाए अमलेश नागेश को