Bollywood PlusReview & information

दिवाली से पहले धमाके, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 पर रार

ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन हासिल करने की जिद

Cinema36. इस दिवाली बड़ी फिल्में आ रही हैं। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3..।  दोनों वितरकों  के  लिए ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर कब्जा करने का प्रेशर रहेगा। ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि नवंबर से पहले आने वाली किसी एक फिल्म के साथ सिंघम और भूल भुलैया का भी एग्रीमेंट कर लें। हालांकि अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन कुछ भी हो सकता है।

ट्रेड रिपोर्ट की मानें तो बीते कुछ महीनों में हॉरर फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसका उदाहरण है शैतान, मुंज्या और हालिया रिलीज स्त्री 2..। ऐसे में भूल भुलैया 3 के लिए अच्छे संकेत बन रहे हैं, वहीं सिंघम अगेन के लिए कहा जा रहा है कि फिल्म काफी लेट आ रही है और दर्शक भूल चुके हैं जबकि भूल भुलैया उन्हें याद है।

कॉरपोरेट लड़ाई

डिस्ट्रीब्यूटर्स की मानें  फिल्म बनाना एक कला है लेकिन रिलीज करना ऐसी स्ट्रेटेजी है जिसमें टॉप एमबीए कॉलेज के गोल्ड मेडलिस्ट भी फेल हो जाए। डिस्ट्रीब्यूशन ऐसी फील्ड बन गई है जिसमें साम दंड भेद भी अपनाया जाना जरूरी हो गया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दोनों वितरक कितना जोर लगा पाएंगे और कितनी स्क्रीन हासिल कर पाएंगे।

बनने लगी है रणनीति

तीज त्यौहार में बड़ी फिल्में रिलीज होती है। हर मेकर्स चाहेगा कि उसे ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन मिले। यही वजह है कि वितरकों पर अधिकतम स्क्रीन का प्रेशर रहता है। सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है।

राकेश मिश्रा, ट्रेड के जानकार, छत्तीसगढ़

कंटेंट को ही तवज्जो

छुट्टियों का लाभ सभी निर्माता निर्देशक लेना चाहते हैं, इसीलिए एक डेट में 2 से तीन फिल्में रिलीज होना लाजिमी है। कई बार देखा गया है कि दो से तीन फिल्में चली भी हैं। ऐसे में वितरक पर स्क्रीन्स को लेकर काफी प्रेशर होता है, मगर आखिर में कंटेंट को ही तव्वजो दिया जाता है ।  अब ये टकराव क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी दिखाई देने लगा है।

सुनील बजाज, सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर, छत्तीसगढ़

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button