मैनेजमेंट की छात्रा है ऋतु विश्वकर्मा
झन जाबे परदेस से कर रहीं डेब्यू
सिनेमा 36. संतोष सम्राट तिवारी प्रोडक्शन की फिल्म झन जाबे परदेस से डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री ऋतु विश्वकर्मा मैनेजमेंट की छात्रा हैं। वे बिलासपुर यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही हैं। बातचीत में 23 वर्षीय ऋतु कहती हैं, मुझे बचपन से अभिनय में रुचि थी। यही वजह थी कि मैं एल्बम करने लगी।
ऋतु ने बताया कि वे ज्वॉइन फैमिली में रहती हैं। बीकॉम के बाद एमबीए की प्लानिंग की लेकिन करियर फिल्मों में बनाना चाहती हैं। जब मुझे झन जाबे परदेस ऑफर हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरे ऑपोजिट अजय सर हैं।
फर्स्ट मुवी के एक्सपीरियंस पर ऋतु ने कहा, यूनिट काफी अच्छी थी इसलिए मैं सभी से घुलमिल गई थी। जहां गलती करती वहां बताते थे,जहां जरूरत होती वहां समझाते थे।
कैमरे के सामने नर्वस नहीं हुई
ऋतु ने बताया कि एल्बम करती रहती हूं इसलिए कैमरे से दोस्ती सी हो गई थी। इसलिए जब फिल्म में कैमरे का सामना किया, जरा भी नर्वस नहीं हुई। हालांकि थोड़ा डर ज़रूर था, जो कि हर नए आर्टिस्ट को रहता है। वो डर भी पहले शॉर्ट के साथ खत्म हो गया।