Film GossipsHomeReview & information

रक्षणम का ट्रेलर लॉन्च, साउथ पैटर्न की हिंदी मूवी लेकिन…?

पुलिस की वर्दी पर उठाए गए सवाल

Cinema 36. मन कुरैशी अभिनीत हिंदी फिल्म रक्षणम का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म साउथ पैटर्न की है। मन कुरैशी की एक्टिंग शानदार लग रही है। फिल्म एक मार्च को रिलीज होने जा रही है।

बुधवार 14 फरवरी को वीआईपी रोड स्थित होटल में ट्रेलर लांचिंग इवेंट रखा गया। इसमें चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया। फिल्म के कलाकारों के अलावा विधायक अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।

हाल ही में किसी व्यक्ति ने मन कुरैशी की फिल्मी वर्दी पर अपनी बात रखी। वाट्स ऐप के जरिए बताया गया कि मन कुरैशी ने जो वर्दी पहनी है उसमें भिन्नताएं हैं।

आखिर क्या कहा यूजर ने

– जब भी वर्दी में अशोक लगता है तो लाल नीला फीता नहीं होता

– दिखने में थानेदार लग रहा है लेकिन रैंक डीआईजी का लगाया है

– डीआईजी आईपीएस अफसर होता है

– लेकिन मन कुरैशी के वर्दी में छत्तीसगढ़ पुलिस लिखा है

– कालर में नीला रंग का रिबन भी लगा होता है

Related Articles

Back to top button