कभी स्कूल बंक नहीं मारते थे राजेश अवस्थी
स्कूल के दोस्त और पत्रकार दिनेश यदु ने सुनाए संस्मरण

सिनेमा 36. सोमवार की सुबह जब छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की नींद खुली तो ऐसी खबर आई कि किसी को यकीन नहीं हो रहा था। हर कोई यही सोचता रहा कि राजेश अवस्थी भला ऐसे कैसे अलविदा कह सकते हैं।
हमने उनके स्कूल के समय के दोस्त और पत्रकार दिनेश यदु से बात की। उन्होंने बताया, राजेश और मैं पुरानी बस्ती स्थित गणपत सिंधी स्कूल में छठवीं से बारहवीं तक साथ पढ़े हैं। राजेश भाई पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। हम लोग कई बार स्कूल से बंक मार देते थे लेकिन उनकी आदत ऐसी नहीं थी।
उन्होंने कभी कोई नशा नहीं किया। हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार अनुपम राजवैद्य की माताजी के अंतिम संस्कार में राजेश भाई से मिलना हुआ। उन्होंने मुझे पूछा कि दिनेश तोर तबीयत तो ठीक हे न? सिगरेट छोड़े हस कि नई।
दिनेश बताते हैं, काफी पहले पुरानी बस्ती दुर्गा चौक पर राजेश भाई ने वीडियो गेम स्टोर भी खोला था। उस वक्त मेरा ज्यादातर समय वहीं बीता करता था। अनुज शर्मा भी अक्सर आया करते थे।