मैथमेटिक्स के स्टूडेंट थे राज, लेकिन आर्ट में बनाई पहचान
जहां स्कूलिंग हुई, वहां पहुंचे दूल्हा राजा
Cinema 36. बहुतों को पता नहीं होगा कि दूल्हा राजा यानी राज वर्मा मैथ्स के छात्र रहे हैं। वे गणित के समीकरण के साथ ही फिल्म मेकिंग के गुणा भाग में भी आगे निकल गए। वे 26 जनवरी को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म दूल्हा राजा के प्रमोशन के लिए रोज नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे अपने स्कूल पहुंच गए। स्कूली बच्चों को करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। उनके साथ अभिनेत्री काजल सोनबेर भी थीं।
एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में रहते थे आगे
प्रिंसिपल आरके सावंत ने बताया, राज पढ़ाई में भी हीरो था। वो भले गणित का छात्र था लेकिन एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में हमेशा आगे रहा। यही वजह है कि वह आज लीडरशिप से लेकर निर्देशन में भी आगे है।
स्कूल की यादें ताजा हुईं
राज ने बताया, इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच जाए, अपने स्कूल के दिनों को नहीं भूल सकता। क्योंकि स्कूल के दिनों में आप माता पिता पर निर्भर रहते हैं। उनके हिसाब से ही आपकी जिंदगी चल रही होती है। मैं इसे सही भी मानता हूं। स्कूल के फौरन बाद मैंने स्वावलंबी बनने की दिशा में कदम बढ़ा लिया था। और यही कदम मुझे अपनी मनचाही फील्ड तक लेकर गया।