दूल्हा राजा के जरिए 12 साल बाद वापसी कर रहे राज वर्मा, आखिर क्या करते रहे थे इतने सालों तक
रायपुर:- राज वर्मा की फिल्म दूल्हा राजा 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। क्या आप जानते हैं राज वर्मा इससे पहले तरी हरी नाना में बतौर लीड एक्टर लॉन्च हुए थे। अब 12 साल बाद वे बारात लेकर निकले हैं । जिनकी परघौनी 26 जनवरी को राजधानी के प्रभात सिनेमा समेत कई थिएटर और मल्टीप्लेक्स में होगी ।
राज के बारे में बता दें कि उनने “जरत है जिया मोर” से डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उस वक्त उनकी उम्र महज 18 साल थी। वे तबसे फिल्म मेकिंग की बारहखड़ी सीखने लगे थे। यही वजह है कि वे सिने 36 के एकमात्र वर्सटाइल आर्टिस्ट हैं जो कई काम एक साथ कर लेते हैं।
12 साल के गैप को लेकर जब हमने राज से पूछा कि आखिर वो कौन सा राज़ है जिसके चलते आप फिल्म मेकिंग से दूर रहे। राज ने मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं बिजनेस में काफी इलवाल्व था। दूल्हा राजा की प्लानिंग तीन साल पहले की थी लेकिन एन टाइम पर कोरोना आ गया था।