Bollywood Plus

रायपुर की अदिति ने ‘हमारे बारह’ से बॉलीवुड में दी एंट्री

एनआईटी रायपुर से किया है बीटेक

सिनेमा 36. हाल ही में रिलीज हुई ‘हमारे बारह’ में रायपुर की बेटी अदिति भी नजर आईं हैं। उन्होंने उसमें दमदार रोल प्ले किया है। अदिति ने अन्नू कपूर की बेटी अल्फिया का किरदार निभाया है। जो पिता के खिलाफ कोर्ट चली जाती है। अदिति को उनके काम की भरपूर तारीफ मिल रही है।एनआर्ईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री लेकर यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली गई अदिति भतपहरी ने बताया, स्कूल-कॉलेज से ही अभिनय में रुझान रहा। मेरी इस उपलब्धि में मेरे भाइयों आदित्य और अभिनव की अहम भूमिका रही है। पिता विजय भतपहरी गवर्नमेंट जॉब में जबकि मम्मी उमा भतपहरी बिजनेस करती हैं।

अनुपम खेर के स्कूल से सीखा

मैंने अनुपम खेर सर के इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया और वहां से एक्टिंग का कोर्स किया। इसके बाद ऑडिशन देने लगी। एक दिन हमारे बारह की यूनिट से कॉल आया और मुझे यह फिल्म मिल गई। अन्नू सर बहुत सपोर्टिव नेचर के हैं। इसलिए मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं आई यह फिल्म रायपुर, दिल्ली ,हैदराबाद सहित मुंबई, कोलकाता, पुणे, कर्नाटक सहित देश के सभी राज्यों में चल रही है। फिल्म देखने के लिए अभिनेत्री अदिति भतपहरी के माता-पिता विजय भतपहरी साहब, उमा भतपहरी, के.पी.खण्डे , डॉ.जे. आर. सोनी,आर.के.गेंदले,. आर. बाघमारे, के. एल. रवि, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, प्रकाश बंदे, उतित भारद्वाज,आर.के.पाटले, मानसिंह गिलहरे, नंदू मारकंडे, मनीष कोसरिया, कृपाराम चतुर्वेदी, सुभाष कुर्रे, संतोष महिलांग, तुलाराम टंडन, आसाराम लहरे, चंपादेवी गेंदले, कल्याण रवि, गिरिजा पाटले, कीर्तिन कुर्रे, हेमलता बंजारे, विमला कोसले, आशा पात्रे, पुष्परेखा पात्रे, संगीता बालकिशोर, ममता कुर्रेसहित छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण पी.के. जनवदे, आलोक शिवहरे, संतोष कोरी, के.के. पिम्परी पहुंचे और इस मूवी को खूब सराहा

Related Articles

Back to top button