Raipur Voice

मंच पर तस्वीर रख प्रभु श्रीराम के गुणों का किया बखान

रायपुर. राजधानी में छोटी उम्र की बड़ी प्रतिभाएं हैं। जब वे अपना टैलेंट दिखाती हैं तो देखने वाले हैरत में पड़जाते हैं। वीआईपी रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को 30 से ज्यादा बच्चों ने सिंगिंग और डांस में क्रिएटिविटी दिखाई। 5 से 10 और 11 से 17 एज कैटेगरी में हुए कॉम्पीटिशन में बच्चों ने एक से बढकर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नेहा पटेल और हरपाल ने बताया, कार्यक्रम का मकसद बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाना था। इसमें गुढ़ियारी 10निवासी 10 साल की आराध्या अग्रवाल ने मंच पर श्रीराम का फोटो रख नृत्य किया। इसमें आराध्या ने प्रभु राम के गुणों का बखान किया। इसी तरह 6 साल की आरूषि यादव ने ब्रेक डांस कर खूब तालियां बटोरीं। वहीं अयांश भट्ट ने राजस्थानी थीम पर नृत्य की प्रस्तुति। दर्शकों द्वारा सभी बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा गया।

विनर को ट्रॉफी और कैश प्राइज मिले

विनर्स को ट्रॉफी और कैश प्राइज बांटे गए वहीं प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट दिया गया। बतौर जज सोनम श्रीवास्तव, गार्गी, भरत, अभिषेक मिश्रा और एकता पंसारी शामिल थे। आयोजक नेहा ने कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है। जरूरत है उसे निखारने और बेहतर प्लेटफॉर्म देने की। एक कोरियोग्राफर ने कहा कि डांस थोपने की चीज नहीं है। अगर आपके बच्चे का मूड है तो ही वह डांस करेगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button