Film GossipsReview & information

रूटीन रोल से हटकर नजर आएंगे पूरन और अंजलि

जवानी जिंदाबाद में देखने को मिलेगी गजब की केमेस्ट्री

सिनेमा 36. सिने 36 की जानी मानी अभिनेत्री अंजली चौहान ने ज्यादातर फिल्मों में मां का रोल किया है। आमतौर पर किसी कलाकार को कोई एक रोल अच्छा मिल जाए तो मेकर्स उससे उसी तरह के किरदार की उम्मीद करते हैं। लेकिन अंजली चौहान ने मिथक को तोड़ा है। 23 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म जवानी जिंदाबाद में वे जॉली नेचर का रोल प्ले किया है। एक ऐसा घर जहां बाप बेटे रहते हैं, अंजली वहां काम वाली बाई हैं लेकिन उसका हक एक केयर टेकर और मां जैसा ही है। इसी तरह अभिनेता और इस फिल्म के प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी भी डिफरेंट रोल कर रहे हैं। पूरन बताते हैं, वैदेही की शूटिंग के समय मैं हंसी मजाक करता था। इस पर डायरेक्टर गंगासागर जी का ध्यान गया। उन्होंने तभी कह दिया था कि आपको अगली फिल्म में ऐसा रोल करवाऊंगा कि लोग हैरत में पड़ जाएंगे। मैं एक ऐसे पिता की भूमिका में हूं जो बच्चों की साइकोलॉजी समझता है और हर कदम में बेटे के साथ रहता है। बाप बेटे के अलावा उनके घर में काम वाली बाई है।

अंजली ने बताया, कलाकार के लिए सब तरह के रोल होने चाहिए, खासतौर पर कैरेक्टर आर्टिस्ट को तो टाइप्ड होना भी नहीं चाहिए। मैंने बहुत सी फिल्मों में मां का सशक्त रोल किया है लेकिन जवानी जिंदाबाद मुझे लीक से हटकर काम मिला है। भविष्य में मैं अलग अलग किरदार में काम करने की इच्छुक हूं।

Related Articles

Back to top button