पंचरमैन की फिल्म “चाहत” क्या कुछ है आहट
26 साल के राजा खान की दूसरी फिल्म
Cinema 36. ट्रकों के पंचर बनाते बनाते राजा खान फिल्म बनाने लगे। उनकी खुद की कहानी फिल्मी है लेकिन लोग किसी भी बात को तभी मानते हैं जब उन्हें प्रमाण मिले। प्रमाण यानी जब वो सफल होगा तभी उसके कसीदे गढ़े जाएंगे। खैर, राजा खान की फिल्म को दर्शकों का क्या रिस्पांस मिलता है यह तो जनता ही जाने लेकिन यह तो तय है कि व्यक्ति जो चाहे कर सकता है। राजा खान ने किया। लेकिन यह भी उतना ही सच है कि फिल्म का हिट या फ्लॉप होना ऑडियंस के हाथों ही है।
इस महीने के आखिर शुक्रवार को आकाश सोनी और यास्मीन की चाहत आ रही है। इससे पहले लगातार तीन फिल्में मार्च में ही आईं और तीनों का कैसा बंटाधार हुआ सब जानते हैं। ऐसे में ट्रेड को चाहत को लेकर भी बहुत कुछ अंदाजा लग गया होगा।
राजा खान कहते हैं कि मैं कभी कॉपी पेस्ट वाला मामला नहीं करता। मेरी फिल्में ओरिजनल होती हैं। हालांकि यह बात सैद्धांतिक मानी जाती है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इन विचारों का कोई लेना देना नहीं होता। फिल्म कैसी भी हो बॉक्स ऑफिस में हरियाली होनी चाहिए। जैसे स्वर्ग से सुंदर की कॉपी मया थी।
राजा खान की पिछली फिल्म इतनी स्यापा थी कि सिवाए पर्दे के किरदारों के दूसरा कोई रो नहीं पाया। कमोबेश इस फिल्म में वैसी नौबत नहीं आएगी ऐसा ट्रेलर देखकर लग रहा है।
बता दें कि फिल्म प्रो प्रोडक्शन तक तो जैसे तैसे आ गई लेकिन रिलीज के टाइम बड़ा आर्थिक संकट देखा गया। आखिर के कुछ दिनों में पोस्टर छपा। वितरक की सलाह से मेकर्स के कुछ हजार बच गए।