Film GossipsReview & information

तारीख पर तारीख देने वाले प्रणव अब 19 अप्रेल को आ रहे

बीए फाइनल ईयर की फाइनल तारीख मानी जाए?

Cinema 36. बहुचर्चित फिल्म दामिनी का एक संवाद था: तारीख पर तारीख…। अब यह डायलॉग छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर की सूची में शामिल प्रणव झा पर फिट बैठता है।  दरअसल उनकी फ्रेंचाइजी फिल्म बी ए फाइनल की ईयर की नई तारीख सामने आई है। इससे पहले जून 2023 और 5 जनवरी में आने का ऐलान कर चुके थे।

कोरोना के बाद प्रणव गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन की डार्लिंग प्यार झुकता नहीं के जरिए सिनेमाघर में भीड़ लाने में सफल रहे  थे। हालांकि उस फिल्म ने कितनी कमाई की आज तक रहस्य बना हुआ है।

बड़े बजट की फिल्म, एक से ज्यादा प्रोड्यूसर

फिल्म का शूट खत्म होते तक प्रोड्यूसर एक से ज्यादा होने लगे थे, ट्रेड को उस वक्त सरप्राईज लगा जब पोस्टर में अचानक राज वर्मा कृत लिखा गया। एक दौर ऐसा भी आया जब ट्रेड में फिल्म को लेकर चर्चा थी कि बजट ज्यादा हो गया है, इसलिए फिल्म की शूटिंग बार बार रुक रही है।

पारखी माने जाते हैं प्रणव

तमाम कयासों के बीच प्रणव झा ने फिल्म की फाइनल तारीख पोस्ट कर दी। उन्हें ब्रेकेट में फाइनल रिलीज डेट जरूर लिखना था। खैर, प्रणव चेहरों के पारखी माने जाते हैं। जिनको उन्होंने चुना वो चंदन हो जाता है। देखना होगा कि उनके माथे में भी चंदन लगेगा या नहीं।

Related Articles

Back to top button