Film GossipsReview & information

प्रणव ने भारती वर्मा से पूछा इरादा, भारती बोलीं झुकेगा नहीं साला…

20 दिसम्बर को टकराव, पुष्पा 2 के बहाने दोनों ने कह दी अपनी बात

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इतिहास में 20 दिसंबर की तारीख बहुत खास मानी जाएगी। आखिर खास क्यों न हो? एक तरफ प्रयोगधर्मी निर्देशक प्रणव झा टीना टप्पर लेकर आ रहे हैं तो दूसरी ओर फायर ब्रांड डायरेक्टर भारती वर्मा डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2 ला रही हैं। दोनों फिल्में रिलीज के लिए बेताब हैं। ऐसे में पुष्पा 2 दोनों के लिए टेंशन का सबब बनने को है। माना जा रहा है कि फिल्म तीन हफ्ते तो रगड़कर चलेगी। इस लिहाज से 20 दिसंबर पुष्पा के तीसरे हफ्ते की शुरुआत होगी।

एक वॉट्स ऐप ग्रुप में आखिर भारती वर्मा ने मान भी लिया कि पुष्पा का असर उनकी कमाई पर पड़ सकता है। दरअसल ऊंचे पूरे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और बिल्डर राज वर्मा ने डार्लिंग का ट्रेलर देख लिखा कि फिल्म धमाल करेगी। उनके जवाब में भारती ने लिखा, पहले पुष्पा चले जाए तब हम कमाएंगे। पुष्पा ने तो बोल दिया झुकेगा नई साल 4 हफ्ते तक।

भारती वर्मा के इस जवाब पर प्रणव झा ने चुटकी ली। उन्होंने लिखा, क्या इरादा है आगे…आदरणीय मैम।
500% झुकेगा नहीं वो। बड़ा मुसीबत हो गया है। इस पर भारती वर्मा ने कहा, तो हम भी नहीं झुकेगा। डार्लिंग के लिए कुछ भी करेगा।

दोनों की बातें भले ही हल्के फुल्के अंदाज में कही गईं हैं लेकिन उनकी बातों में बहुत गहराई है। प्रणव झा ने इरादा पूछ लिया। भारती वर्मा ने नहीं झुकने की बात कह दी। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी ग्रुप ने भारती वर्मा ने प्रणव झा को घेर लिया था। लेकिन प्रणव ने बड़ी समझदारी दिखाई और खामोशी को अपना लिया था।

दरअसल, डार्लिंग के एक गाने पर 20 मिलियन व्यू का दावा किया गया था जिस पर प्रणव झा ने यूट्यूब लिंक पोस्ट करते हुए बताया था कि इतना व्यू तो है नहीं। तब भारती वर्मा नाराज हो गईं थीं। उनका कहना था कि हमारी प्रॉपर्टी हम जो लिखें। आप अपनी फिल्म की चिंता करें। प्रणव झा की चुप्पी के चलते मामला वहीं खत्म हो गया था।

Related Articles

Back to top button