Film GossipsHome

आउटफिट देखकर भारती वर्मा को हीरोइन समझ बैठते हैं लोग

शिवरीनारायण से लौटकर

रायपुर। सिने 36 की एकमात्र फीमेल डायरेक्टर
भारती वर्मा की फिल्म “डार्लिंग प्यार झुकता नहीं 2″ की शूटिंग इन दिनों शिवरीनारायण व उसके आसपास चल रही है। मंगलवार की शाम जब हम पहुंचे तो पेट्रोल पंप में शूटिंग चल रही थी। जबकि बुधवार सुबह पामगढ़ में शूटिंग थी।

यहां ड्रामा और फाइट सीन शूट किए गए। खास और रोचक बात यह रही कि शूटिंग देखने वाले लोग डायरेक्टर का आउटफिट देखकर लोग उन्हें ही हीरोइन समझने बैठते हैं।

कई युवतियां तो आश्चर्य से पूछती नजर आती हैं कि ” अरे दी दी आप बना रहे हो? सवाल पूछने वाली युवतियों के चेहरे में गर्व का भाव दिखाई देता है।

बता दें कि यूनिट में सबसे पहले जागने वाली भारती वर्मा हैं। सुबह उठते ही उनका कॉल प्रोडक्शन से जुड़े लोगों के पास जाता है। कॉल टाइम पर यूनिट पहुंच जाती है।

भारती वर्मा के एक्शन बोलते ही शूट शुरू हो जाता है। वैसे तो वे शूटिंग के दौरान कूल ही रहती हैं लेकिन जब यूनिट का कोई व्यक्ति लापरवाही बरतता है तो वह उसे उसी वक्त नसीहत भी दे देती हैं।

फिर चौकाऊंगी

भारती वर्मा ने बताया, फिल्म ऑलमोस्ट शूट हो गई है। हम जल्द ही पोस्ट प्रोडक्शन में जाएंगे। रिलीज डेट को लेकर भारती ने कहा, मैं हमेशा चौंकाने वाली न्यूज ही देती हूं, इसलिए रिलीज की तारीख भी वैसे ही बताऊंगी।

Related Articles

Back to top button