Film GossipsReview & information

पैकअप हुआ फाइनल, डेट लिफाफे में बंद

डार्लिंग प्यार झुकता नहीं- 2

Cinema 36. साल 2024 में तुरुप के पत्तों में से एक डार्लिंग प्यार झुकता नहीं -2 की शूटिंग पूरी हो गई है। गुरुवार को फाइनल पैकअप हो गया। इसी के साथ इसकी रिलीज डेट सादे लिफाफे में बंद हो गई है। और यह लिफाफा गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन हाउस के लाइफ टाइम डिस्ट्रीब्यूटर लाभांश तिवारी के पास रखा हुआ है। मजे की बात यह कि लिफाफे की तारीख खुद लाभांश तिवारी को नहीं मालूम। और तो और खुद लिफाफे को नहीं मालूम। उसे भी तभी पता चलेगा जब वह खुलेगा।

सबसे बड़ा सवाल- कब आएगी फिल्म

अब तक कहा जा रहा था कि भारती वर्मा ने फिल्म पूरी नहीं की है। डेट कहां से घोषित करेंगी। लेकिन अब तो फिल्म भी पूरी हो गई है। डेट भी लिफाफाबंद हो चुकी है। तो कब आएगी फिल्म?

मेरी खामोशी ही काफी है

भारती वर्मा ने सिनेमा 36 से विशेष चर्चा में बताया, रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। लेकिन मेरे मन में क्या चल रहा है कोई नहीं जानता। मेरी खामोशी ही काफी है।

Related Articles

Back to top button