किशन सेन के गीत का विरोध तेज, निर्देशक प्रणव झा ने उठाई थी पहली बड़ी आवाज
एफआईआर की तैयारी में कई संगठन

रायपुर। छत्तीसगढ़ी गीत “टुरी के बड़े बड़े हे…” को लेकर प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है। गीत की अश्लीलता और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक प्रस्तुति को लेकर कई जगह एफआईआर की तैयारी चल रही है।
इस विरोध की सबसे बड़ी शुरुआत सीजी फिल्म इंडस्ट्री के युवा निर्देशक प्रणव झा ने की थी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में इस गीत की कड़ी आलोचना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ी संस्कृति के खिलाफ बताया था। उनके विरोध के सुर अब सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रहे, बल्कि सांस्कृतिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं तक भी पहुँच चुके हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ यूट्यूबर्स और समीक्षकों ने भी किशन सेन के इस गाने को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन प्रणव झा पहले प्रमुख डायरेक्टर हैं जिन्होंने खुलकर इसके खिलाफ मोर्चा खोला।
उनके पोस्ट के बाद जाने माने सिंगर और अभिनेता नितिन दुबे ने भी गीत के बोल और प्रस्तुति को लेकर असहमति जताई है। अब यह विरोध सोशल मीडिया से निकलकर जमीन पर कार्रवाई की मांग में बदलता दिखाई दे रहा है।