टिकट काटते थे कभी, आज सिनेमाघर के मालिक हैं बंजारेजी
छत्तीसगढ़ के सिंगल स्क्रीन पर सीरीज: पहले एपिसोड पर पढ़िए गैलेक्सी सिनेमा नवापारा (राजिम) की कहानी
फोटो में लेफ्ट से राइट बंजारेजी, उनके बेटे और ऑपरेटर चंद्रिका
सिनेमा 36. राजधानी रायपुर से लगभग 45 किमी दूरी पर बसे नवापारा (राजिम) में एकमात्र सिनेमाघर है गैलेक्सी सिनेमा। बंजारे जी इसके संचालक हैं। वे 16 साल से इसे चला रहे हैं। 245 सीटर सिनेमा में 185 सीट नीचे और 60 सीट की बाल्कनी। सुविधाओं की बात करें तो वाटर ऊपर नीचे वाटर कूलर, बैठक व्यवस्था, टीवी। खास बात कुर्सियों में गैप। कोई भी दर्शक पसरकर बैठ सकता है।
ऑपरेटर ने सुनाई कहानी
ऑपरेटर चंद्रिका ने बताया, बंजारे जी अल्पना टॉकीज ( जो बंद हो चुकी है) में टिकट फाड़ा करते थे। छह साल बाद उनके मन में विचार आया कि खुद का सिनेमा खोला जाए और उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी। वे अल्पना टॉकीज को ही खरीदना चाहते थे। चंद्रिका लंबे समय से अल्पना टॉकीज में ऑपरेटर रहे हैं।
बंजारे जी ने बताया, फिल्मों के प्रति झुकाव बचपन से था। वही रुचि मुझे अल्पना टॉकीज तक लेके गई। मेरा मकसद बिजनेस के साथ साथ अच्छी सुविधा देना भी है। इसलिए मैंने यहां सुविधाओं का ध्यान रखा। हमने 60 लीटर डीजल वाला जनरेटर रखा है। कूलिंग के लिए पर्याप्त कूलर रखे हैं।
टिकट दर 100 और 150
यहां नीचे की टिकट दर 100 रुपए और बाल्कनी 150 रुपए है। कुर्सियां काफी आरामदायक हैं। एक हिसाब से यह मल्टीप्लेक्स जैसा फील देता है। दिन में तीन शो चलते हैं। रात का बंद रहता है।