Film GossipsHome

MCB 2 के प्रीमियर में पुराने उदय और कार्तिक को भी न्योता

24 मई को प्रभात में 8.30 बजे होगा प्रीमियर

Cinema36. रीजनल सिनेमा में इतिहास रचने वाली फिल्म मोर छैयां भुईयां ( एमसीबी) का न्यू वर्जन एमसीबी 2 को रिलीज होने के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 24 मई को राज्य के 35 से ज्यादा शहरों में रिलीज हो रही है। इसका प्रीमियर शो राजधानी के नंबर वन सिनेमाघर प्रभात में शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे होगा। खास बात यह कि इस शो में उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा जो एमसीबी 1 के हिस्सा रहे हैं।

निर्माता निर्देशक सतीश जैन ने बताया, एमसीबी वन के कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें अनुज शर्मा, शेखर सोनी, पूनम नकवी समेत सभी कलाकार शामिल होंग।

पहले आओ पहले पाओ

बता दें कि प्रीमियम में पैर रखने तक की जगह बाकी नहीं रहेगी। इसलिए सीट पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर भरी जाएंगी। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मनोज वर्मा देरी से आएं तो उन्हें सीट नहीं मिलेगी। कहने का मतलब ये कि असुविधा से बचने के लिए समय से पहले आना सही है।

Related Articles

Back to top button