अब उम्र के मुताबिक किरदार प्ले करने होंगे?
बतौर हीरो आ रही हैं अनुज, प्रकाश और करण की फिल्में
सिनेमा 36. रीजनल सिनेमा में नई पीढ़ी ने आमद दे दी है। हालांकि हर नए चेहरे को दर्शक पसंद करे ये जरूरी नहीं है लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें देखने लोग आने लगे हैं। इस बीच कुछ पुराने हो रहे चेहरों की फिल्में भी बतौर लीड हीरो आने वाली हैं। इसमें सुपर स्टार से विधायक बने अनुज शर्मा के अलावा प्रकाश अवस्थी और करण खान शामिल हैं। अनुज सुहाग में, प्रकाश मोर बाई हाई फाई और करण मोहि डारे 2 व तीजा के लुगरा 2 में दिखाई देंगे।
बतौर हीरो पब्लिक इन्हें कितना पसंद करेगी ये तो ओपनिंग में पता चलेगा। लेकिन अब समय आ गया है कि इन्हें अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए उसी हिसाब से किरदार करने होंगे। अगर हम बी टाउन की बात करें तो वहां भी अक्षय कुमार, अजय देवगन और तीनों खानों ने किरदार पर काम किया है। हम ऐसा मान सकते हैं कि बी टाउन और सिने 36 की पब्लिक में अंतर है, फिर भी सवाल रह जाता है कि बाग बागीचों, खेत और अमराई में ये एक्ट्रेस संग गाना गाते कितने स्यूटेबल लगेंगे।
अनुज की बात की जाए तो वे एक्टिंग के साथ गायकी भी कर लेते हैं लेकिन वे इसे स्टेज तक सीमित रखे हुए हैं। प्रकाश अवस्थी प्रोड्यूसर भी हैं। एक्टिंग और गीत संगीत में भी काम कर रहे हैं। फिटनेस को लेकर अवेयर भी रहते हैं।इधर, करण खान मात्र एक्टर हैं। वे इंडस्ट्री के एकमात्र अभिनेता हैं जिन्होंने एल्बम में रिकॉर्ड बनाया है। हर दूसरे तीसरे दिन कोई न कोई एल्बम रिलीज हो जाता है। अनुज शर्मा को लेकर कहा जाता है कि उनकी एक्टिंग सतीश जैन की फिल्मों में ज्यादा सधी हुई रही।