
सिनेमा 36.अभी अमरीकी दारू की आग ठंडी नहीं हुई थी कि अभिनेता संजय महानंद ने उसमें पेट्रोल फेंक दिया। उन्होंने दारू की समस्या का उपाय बताते हुए कहा कि एक बोतल तुम पियो एक बोतल हम फिर खत्तम। दरअसल 22 अगस्त को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म मोहि डारे 2 का मीटअप रायपुर के होटल सेलिब्रेशन में रखा गया था। यहां किसी ने सवाल पूछा कि दारू की समस्या का निदान कैसे हो। इस पर संजय महानंद ने कहा कि एक बोतल तुम खतम करो और एक हम। संजय महानंद बता रहे थे कि फ़िल्म में उनका रोल दरुहे का है।
चूंकि संजय ने यह बयान सार्वजनिक मंच से दिया था, उनके बयान हर कैमरे में कैद हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि कलाकारों को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। लेकिन सवाल ये भी है कि जिस राज्य में सरकार खुद शराब बेचती हो, शराबबंदी या शराब से छुटकारे को लेकर उससे बड़ा मजाक क्या होगा। ऐसे में संजय महानंद की बातों का क्यों बुरा मान लिया जाए। उन्होंने तो सरकार के काम की एक तरह से सराहना ही की है।
कार्यक्रम में मोहि डारे 2 की यूनिट के अलावा मोहन सुंदरानी, संतोष जैन, सतीश जैन,मनोज वर्मा, राज वर्मा, राकेश मिश्रा, लकी रंगशाही, अमित जैन, अनुमोद राजवैद्य, विजय मिश्रा आदि मौजूद थे।