अब काजल श्रीवास ने भी हसदेव के लिए उठाई आवाज, एप्पी राजा और मन कुरैशी समेत कई कलाकार साझा कर चुके हैं पीड़ा
रायपुर:- इन दिनों हसदेव को बचाने कई इन्फ्लूएंसर और कलाकर सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में काजल श्रीवास ने भी आवाज उठाई है। इंस्टाग्राम पर उनने एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि आखिर हसदेव की कटाई कब तक चलती रहेगी। जब तक जंगल खत्म न हो जाए तब तक? मैंने आदिवासी भाई बहनों का वीडियो देखा जिसमें वे हसदेव को बचाने की आवाज उठा रहे हैं। वीडियो देखकर मैं बहुत दुखी हुई। हम अपने सुख एसी कूलर में ढूंढ लेते हैं लेकिन उनके लिए तो प्रकृति ही सबकुछ है। पूरा वीडियो इस लिंक पर देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/reel/C2GsAn-J_vY/?igsh=MTJkaTN1cjcwbjdrdQ==
एप्पी राजा ने उठाई थी आवाज
हाल ही में मशहूर रैपर एप्पी राजा ने भी वीडियो पोस्ट किया था। इनके अलावा अभिनेता मन कुरैशी, प्रोड्यूसर मोहित साहू, अभिनेता घनश्याम मिर्झा समेत अन्य कलाकारों ने हसदेव के प्रति अपना दर्द बयां किया था।