Film GossipsReview & information

चासनी हुई कड़वी तो संगीतकार को नोटिस

35 हजार रिकवरी और एक लाख मानसिक क्षतिपूर्ति की मांग

सिनेमा 36. इन दिनों सिने 36 सुर्खियों का केंद्र बन गया है। ताजा मामला चासनी सॉन्ग का है। चासनी इतनी कड़वी हुई कि एक संगीतकार को कड़वी नोटिस भेज दी गई। इसमें कहा गया है कि गाने का ट्रैक नहीं देने की वजह से फिल्म की एडिटिंग में देरी हुई है। इसलिए 35 हजार रिकवरी समेत एक लाख रुपए का हर्जाना दिया जाए।

क्या है मामला

नोटिस में लिखे घटनाक्रम के मुताबिक एक फिल्म मेकर्स ने संगीत से जुड़े एक व्यक्ति को दो गाना बनाने का काम दिया। संगीतकार ने मेकर्स को एक गाने का ट्रैक दिया जबकि चासनी का नहीं दिया। इसकी लागत 35 हजार रुपए है। अब मेकर्स ने इन पैसों को मांगा है और एक लाख रुपए मानसिक प्रताड़ना के मांगे हैं।

फिल्म की एडिटिंग में विलंब

नोटिस में कहा गया है कि चासनी गाने को शूट करने में चार लाख रुपए खर्च हुए हैं। संगीतकार ने चासनी का ट्रैक नहीं दिया इसलिए फिल्म की एडिटिंग में देरी हुई। उन्होंने ओएमएफ फाइल भी मांगी है। मामला दुर्ग जिले का है।

Related Articles

Back to top button