Film GossipsHome

सुमित नहीं, अब रजत होंगे अमलेश संग गुईयां 2 के डायरेक्टर

15 सितम्बर को फ्लोर पर आएगी फिल्म

सिनेमा36. गुईयां 2 के डायरेक्टर अमलेश नागेश के साथ सुमित मिश्रा का भी नाम चला था। बकायदा पोस्टर में भी प्रिंट किया गया था। अब खबर आ रही है कि सुमित मिश्रा का नाम सिर्फ राइटर में जा सकता है। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि सुमित के बदले फिल्म के डीओपी रजत सिंह राजपूत को ही डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। यानी इस मूवी को अमलेश और रजत मिलकर निर्देशित करेंगे। बता दें कि अमलेश और रजत की बाउंडिग गजब की है। दोनों के विचार भी मिलते हैं।

वैसे सुमित को इस जिम्मेदारी से क्यों मुक्त किया गया है। इस पर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। संभावना जताई जा रही है कि किसी शर्त/कंडीशन के चलते ऐसा हुआ होगा। कहानी मोहित साहू की है और स्क्रिप्ट सुमित ने लिखी है।

सुमित ने कहा

सिने 36 से बातचीत में सुमित ने कहा, मैं गुईयां 2 में निर्देशक नहीं हूं। अब इसे रजत देख रहे हैं।

रजत बोले

हां मुझे अमलेश के साथ निर्देशन का काम सौंपा गया है। सुमित जी क्यों नहीं है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। स्क्रिप्ट पर बैठ गया हूं, 15 सितम्बर से शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग है। मोहित जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा

Related Articles

Back to top button