Film Gossips

कोई भी ब्लॉकबस्टर नहीं फिर भी चल रहे करण, यही तो कामयाबी है

फिल्म इंडस्ट्री में बने रहना ज्यादा महत्वपूर्ण

सिनेमा 36. सीजी फिल्म इंडस्ट्री का हंसता मुस्कुराता चेहरा करण खान। फिल्मों का न सही, एलबम की दुनिया का सुपरस्टार करण खान। हाल ही में हमने एक वाट्स ऐप सर्वे किया कि उम्र के ढलते पायदान तक करण खान ने कितनी फिल्में हिट दी। कुछ नाम आए। जिसमें उनकी फिल्मों ने कमाई की।

बड़ा सवाल ये कि करण ने कोई सुपर हिट या ब्लॉकबस्टर भी दी की नहीं। जो जवाब आए हैं उसमें हिट से ज्यादा के आंकड़े नहीं हैं। कोई बात न आए इसलिए मान भी लेते हैं कि करण खान ने इक्का दुक्का सुपर हिट फिल्में दी। इन सब से परे सोचने वाली बात है कि इतना सबकुछ हो गया लेकिन वे टिके हुए हैं। वे इंडस्ट्री में बने हुए हैं। अनुपम वर्मा की फिल्म मोहि डारे 2 और जी विजय कुमार की फिल्म तीजा के लुगरा 2 में वे नजर आएंगे।

करण खान की उपलब्धि देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें लाइफ टाइम अवॉर्ड से नवाजा जाए। उन पर भले गोविंदा को कॉपी करने के आरोप लगते रहे हों लेकिन उनका भी एक दर्शक वर्ग है। इंडस्ट्री को वे अपना बना चुके हैं। भले ही उन्हें गरीब अभिनेता माना जाता हो लेकिन उनकी अमीरी यही है कि वे खाली नहीं रहते। व्यस्तता ही उनकी सबसे बड़ी दौलत है।

Related Articles

Back to top button