Film GossipsReview & information

न टिकट फड़वाया न मुफ्त दिया

गांव के जीरो, सहर मा हीरो का दूसरा सप्ताह

Cinema 36. उत्तम तिवारी निर्देशित और मनोज राजपूत अभिनीत सीजी फिल्म गांव के जीरो सहर मा हीरो का आज दूसरा हफ्ता है। फिल्म देखकर निकले दर्शक इसे पहली ऐसी मूवी बता रहे हैं जो हाई टेंप्रामेंट में बनाई गई है। इस फिल्म के साथ एक और बात जुड़ी है। मेकर्स ने टिकट नहीं फड़वाए। कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं जिनके मेकर्स ने होल्ड ओवर मेंटेन करने के लिए टिकट फड़वाए थे।

इस पर मनोज राजपूत ने कहा, हमें इस बात की खुशी है कि हमने जो भी किया ऑर्गेनिक किया। यानी कहीं भी किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया। यही वजह है कि हमने न तो मुफ्त में टिकट बांटी और न टिकट फड़वाए। गुरुवार को श्याम सिनेमा में शाम का शो राजपूत समाज के लिए रखा गया था। इस दौरान मनोज राजपूत भी समाज के लोगों से मिले। समाजजन ने उन्हें बधाई दी।

बता दें कि इस फिल्म ने सीजी इंडस्ट्री के इतिहास में नई लकीर खींची है। जो आज तक नहीं हुआ, वह कर दिखाया है। हालांकि फिल्म को कॉमर्शियल ऊंचाई नहीं मिली लेकिन मेकर्स ने जो ठाना करके दिखाया।

Related Articles

Back to top button